सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में मरीजों को ईलाज के साथ-साथ छात्रों के लिए नए कोर्स शुरू का प्रयास भी किया जा रहा है। कार्डियोलॉजी विभाग में एक नया कोर्स शुरू करने के लिए प्रस्ताव मेडिकल कॉलेज द्वारा मप्र पैरामेडिकल काउंसिल को भेजा गया है। इसकी शुरूआत अगले वर्ष से होने की पूरी संभावना जताई जा रही है। शुरूआत होते ही मरीजों के साथ-साथ इस कोर्स को करने वाले छात्रों को बड़ा लाभ होगा। कार्डियोंलॉली विभाग से नया प्रस्ताव आईसीसीयू टेक्रीशियन का कोर्स शुरू करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। हालांकि इस वर्ष इस प्रस्ताव पर अभी कोई स्वीकृति नहीं मिली लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही इस पर स्वीकृति मिलेगी और अगले वर्ष से स्वीकृति मिलने के बाद इस कोर्स को शुरू किया जाएगा। जिससे छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी और इस प्रकार के नए कोर्स का लाभ मिलेगा।
n————
n10 सीटो का भेजा प्रस्ताव
nबता दें कि कार्डियोलॉजी विभाग से 10 सीटों के लिए प्रस्ताव भेजा गया है, इन दस सीटों पर यदि विभाग को यह कोर्स शुरू करने की स्वीकृति मिल जाती है तो टेक्रीसियन छात्रों के साथ-साथ मरीजों को भी लाभ मिलेगा। आपको बता दें कि यह कोर्स दो वर्ष का होगा, जिसमें छात्र दो वर्ष तक रहकर अध्ययन करेंगे, ऐसे में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में टेक्रीशियन की कमी भी नहीं होगी।
n————-
nप्रदेश में अभी नहीं हुई शुरूआत
nखास बात यह है कि अभी तक यह कोर्स प्रदेश में किसी भी संस्थान में नहीं शुुरु हुआ है। यदि स्वीकृति मिलती है तो मेडिकल कॉलेज यह कोर्स शुरू करने वाला पहला मेडिकल कॉलेज होगा। कार्डियोलॉजी विभाग के विभागध्यक्ष डॉ.व्हीडी त्रिपाठी व उनकी टीम की मेहनत रंग ला रही है और यही वजह है कि कार्डियोलॉजी विभाग की उपलब्धियों से सुपर स्पेशलिटी की एक अलग पहचान बनी है। ऐसे में विभागध्यक्ष के प्रयासों सेयह नए कोर्स शुरू होते हैं तो यह बड़ी उपलब्धि रीवा के लिए होगी।
n००००००००००००
n
nआईसीसीयू टेक्रीसियन का कोर्स शुरू करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। 10 सीटो पर कोर्स शुरू करने के का प्रस्ताव है। यदि स्वीकृति मिली तो यह कोर्स अगले वर्ष से शुरू हो जाएगा।
nडॉ.व्हीडी त्रिपाठी, विभागाध्यक्ष कार्डियोलॉजी विभाग सुपर स्पेशलिटी रीवा।
n०००००००००००००