रीवा। पूर्व सैनिकों के लिए रीवा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ने बड़ी सौगात दी है, अब गंभीर बीमारियों के लिए निशुल्क ईलाज कराने पूर्व सैनिकों को नहीं भटकना पड़ेगा। बल्कि रीवा में ही उनको निशुल्क ईलाज मिलेगा। इसक लिए सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में पूर्व सैनिकों के लिए अलग से काउंटर तैयार कर दिया गया है। इसे जल्द ही शुरु करने की योजना है। तैयारियां पूरी हो चुकी है, शुभारंभ के बाद इसका लाभ पूर्व सैनिको को मिलने लगेगा। आपको बता दें कि अभी तक पूर्व सैनिको को आमजन की तरह लाइन में लगकर ईलाज के लिए सुपर स्पेशलिटी में पर्ची कटाना पड़ता था लेकिन अब यहां एक अलग काउंटर बना दिया गया है, जो पूरी तरह से निशुल्क होगा।
n————
nनिशुल्क होगा पूरा ईलाज
nबता दें कि पूर्व सैनिको के लिए तैयार एक्स-सर्विसमैन कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम(ईसीएचएस) के तहत निशुल्क उपचार किया जाएगा। इस स्कीम के तहत एक अलग काउंटर तैयार करा दिया गयाा है। जिसमें पूर्व सैनिको को जानकारी देने बोर्ड भी लगा दिए गए है। बताया गया कि इस स्कीम के तहत निशुल्क ईलाज जिस प्रकार से पूर्व सैनिको को आर्मी अस्पतालों में मिलता था ठीक उसी प्रकार से अब रीवा सुपर स्पेशलिटी में मिलेगा।
n———
nबोदाबाद में रेफर सेंटर
nबता दें कि रीवा में अभी तक पूर्व सैनिको के उपचार सुविधा के नाम पर बोदाबाद में एक रेफर सेंटर है, जहां छोटी-मोटी बीमारी का ईलाज तो हो जाता है लेकिन गंभीर बीमारी के लिए मरीजों को रेफर कर दिया जाता है लेकिन अब रीवा सुपर स्पेशलिटी में यह सुविधा मिलने के बाद पूर्व सैनिको को बड़ी राहत मिलेगी। गंभीर बीमारियों के लिए भी बाहर के आर्मी अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा। निशुल्क उपचार रीवा में ही मिलेगा।
n————
nजुड़ेगा रीवा का नाम
nआर्मी अस्पताल को लेकर अभी तक रीवा का नाम नही लिया जाता था लेकिन अब रीवा का नाम भी आर्मी अस्पताल के लिए लिया जाएगा। यहां भी मरीज अन्य जगहों से रेफर होकर आ सकेंगे। आपको बता दें कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में इस सुविधा के शुरु होने से पूर्व सैनिको को बड़ी राहत मिलेगी। इस इसी माह शुरु करने की बात कही जा रही है।
n००००००००००००
n
nएक्स-सर्विसमैन कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम(ईसीएचएस) के तहत पूर्व सैनिको को निशुल्क ईलाज की सुविधा मिलेगी। जल्द ही इसे शुरु किया जा रहा है।
nडॉ.अक्षय श्रीवास्तव, अधीक्षक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल।
n०००००००००००००
nn