रीवा। जिले की चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था पर शासन ने बड़ा एक्शन लिया है। सीएमएचओ के कुर्सी के प्रभार को लेकर चल रही जंग को संज्ञान में लेते हुए नियमित सीएमएचओ की पदस्थापना शासन द्वारा कर दी गई है। 16 वर्ष बाद जिले को नियमित सीएमएचओ मिले हैं। बुधवार को सीएमएचओ डॉ.केएल नामदेव ने सीएमएचओ कार्यालय पहुंचकर ज्वानिंग दे दी है। गत दिवस उनका स्थानांतरण रीवा किया गया था। हालांकि राजनीतिक पकड़ बनाए रखने वाले पूर्व सीएमएचओ ने अब तक कुर्सी नहीं सौंपी है। 16 वर्ष बाद प्रभार की बैसाखी से सीएमएचओ की कुर्सी मुक्त होने से सीएमएचओ कार्यालय में अधिकारी-कर्मचारियों के बीच खुशी का महौल देखा गया। बताया गया कि इसके पूर्व नियमित सीएमएचओ के रूप में डॉ.जेएल मिश्रा पदस्थ थे, जिन्होंने 16 मार्च 2007 से 21 मई 2007 तक नियमित सीएमएचओ के रूप में अपनी सेवा दी थी, इसके बाद से लगातार 16 वर्षों तक यह कुर्सी प्रभार की बैसाखी पर चलती रही लेकिन राजनीतिक दबाव में यहां नियमित पदस्थापना नहीं हुई, लेकिन इस वर्ष जनवरी से ही शुरू हुई सीएमएचओ की कुर्सी की जंग ने जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को पूरी तरह से चौपट कर दिया, राष्ट्रीय स्तर तक इस की खबर पहुंची। हालात यह बनें कि नियमित सीएमएचओ की पदस्थापना रीवा जिले में कर दी गई।
n—————-
nवर्ष की शुरुआत से शुरू हुआ विवाद
nबता दें कि जिले में सीएमएचओ के कुर्सी की जंग डॉ.बीएल मिश्रा के चलते वर्ष भर चलती रही, 57 दिनों तक उनके द्वारा हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी डॉ.एनएन मिश्रा को प्रभार नहीं दिया गया। राजनीतिक दबाव में वरिष्ठ अधिकारी भी मौन साधे रहे, दो सीएमएचओ रीवा जिले में भटकते रहे, दोबारा हाईकोर्ट की दखल के बाद शासन स्तर से आदेश हुआ तो डॉ.बीएल मिश्रा को कुर्सी छोडऩी पड़ी लेकिन वह कुर्सी पाने एड़ी-चोटी का जोर लगाते रहे। लेकिन डॉ.एनएन मिश्रा की सेवानिवृत्ति के बाद भी उनका यह प्रयास सफल नहीं हुआ और डॉ.केपी गुुप्ता को प्रभार मिल गया। उनके डेढ़ माह के कार्यकाल के बाद डॉ.बीएल मिश्रा प्रभार पाने में सफल हुए लेकिन दो माह भी वह कुर्सी पर नहीं बैठ सके। बता दें कि इस विवाद और राजनीतिक दखल के चलते जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमराई रही और मनमानी चलती रही।
nn
0000000000
nवर्जन
nशासन से जो आदेश वाट्सएप में मिला है, उसकी प्रति मुझे नहीं मिली है और न ही कलेक्टर को मिली है और उस आदेश में मेरी भी पदस्थापना कहीं नहीं की गई है। जिससे मैं कहां सेवा दूं, यह स्पष्ट नहीं है।
nडॉ.बीएल मिश्रा, पूर्व प्रभारी सीएमएचओ रीवा।
n००००००००००००००
nn