रीवा। जिला अस्पताल में शुरु हुई सीटी स्कैन की सुविधा मरीजों के लिए बड़ी राहत दे रही है। यहां कम दाम में मिल रही मरीजों को सुविधा से लगातार जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ सीटी स्कैन कराने के लिए बढ़ती ही जा रही है। आलम यह है कि अब एसजीएमएच सहित सुपर स्पेशलिटी व अन्य प्राइवेट अस्पतालों के मरीज सीटी स्कैन कराने के लिए जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं। इसकी बड़ी वजह कम रेट में जिला अस्पताल में मिल रही सीटी स्कैन की सुविधा है। यहां बाहर प्राइवेट जांच केन्द्रों में ढाई से तीन हजार में मिलने वाली सुविधा मात्र 912 में रुपए दी जा रही है। बताया गया कि सीटी स्कैन की सुविधा 712 रुपए में है और 200 रुपए प्रति फिल्म के हिसाब से लिए जा रहे है। कुल 912 रुपए के करीब एक सीटी स्कैन में मरीज को खर्च आ रहा है। पहले यह सुविधा 693 रुपए व फिल्म का चार्ज 200 रुपए प्रति फिल्म के हिसाब से अलग लगता था। इस वर्ष 9 रुपए और बढ़ा दिए गए है।
n———-
n13 माह में 1456 लोगो को मिला लाभ
nबता दें कि जिला अस्पताल में मार्च 2022 में यह सुविधा शुरु हुई थी, करीब 13 माह इस सुविधा को बीत चुके है। इन 13 माह में 1456 लोगो का सीटी स्कैन जिला अस्पताल में किया गया है। जिला अस्पताल प्रबंधन की माने तो लगातार मरीजों की संख्या में ईजाफा हो रहा है। कम रेट में मिल रही सीटी स्कैन की सुविधा का लाभ लेने मरीज एसजीएमएच, सुपर स्पेशलिटी सहित प्राइवेट अस्पतालों से भी आते हैं और उनका सीटी स्कैन कराया जा रहा है।
n०००००००००००००००
nn
लू से बचाव के लिये सीएमएचओ ने दी जानकारी
nरीवा। वर्तमान समय में तापमान में तेजी से वृद्धि हुई है। प्रात:10 बजे से ही गर्म हवाएं चलने लगती हैं जिसके कारण लू लगने की आशंका बढ़ गई है। लू से बचने के लिए जन सामान्य को ज्यादा समय तक घर में रहने की सलाह दी जाती है। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केपी गुप्ता ने बताया कि मार्च माह के अंतिम सप्ताह से ही तापमान में तेजी से वृद्धि हो रही है। दिन में 10 बजे के बाद गर्म हवाओं का प्रकोप हो जाता है। आमजन अतिआवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले। जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलते समय पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं। खाली पेट घर से बाहर न जायें। इससे लू लगने का खतरा बढ़ जाता है। दिन में कम से कम 12 से 15 गिलास पानी जरूर पियें। लू से बचाव के लिए देसी घरेलू उपाय अपनाएं। बाहर निकलते समय सूती कपड़े से चेहरा और सर ढककर रखें तथा पानी साथ में जरूर रखें। पहनने के लिए सूती कपड़ों का अधिक उपयोग करें। अगर लू के लक्षण जैसे मिचली आने, गला सूखने तथा बुखार का प्रकोप होने पर तत्काल डॉक्टर से संपर्क करके उचित उपचार करायें।
n००००००००००्र
nn