सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में मरीजों को राहत देने नए-नए कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में कार्डियोंलॉजी विभाग द्वारा मरीजों के लिए एक चेस्ट पेन यूनिट अलग से तैयार करने की तैयारी में है। जिसमें सीने में दर्द होने पर मरीज तुरंत वहां पहुंचकर सबसे पहले जांच करा सकेगा। इससे मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। इस संबंध में कार्डियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.व्हीडी त्रिपाठी ने बताया कि सीने में दर्द व हार्ट के मरीजों के लिए अलग से एक चेस्ट पेन यूनिट तैयार की जाएगी। इसके लिए जल्द ही काम शुरु कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस यूनिट के बन जाने से मरीजों को काफी राहत होगी। वह सीधा इस यूनिट में पहुंचकर पहले ईसीजी व इत्यादि जांच करा सकेंगे। जिससे समय पर व जल्दी उपचार मिल सकेगा। जल्द ही यह सुविधा मरीजों को मिलेगी।
n———–
nसीने के दर्द में होती है लापरवाही
nविशेषज्ञों की माने तो मरीज कई बार सीने के दर्द को मामूली दर्द मान लेते हंै वगैस की समस्या मानते हुए लापरवाही करते हैं, कई बार कहां दिखाने जाए व कहां जांच कराए यह सोचते हुए देरी कर देते हैं, कई बार लापरवाही के चलते मरीजों की मौत भी हो जाती है लेकिन इस प्रकार से एक अलग चेस्ट पेन यूनिट तैयार हो जाने से मरीजों को आसानी से जांच सुविधा सीधे मिल जाएगी और वह किसी प्रकार का दर्द होने पर सीधा यूनिट में पहुंचकर जांच करा सकेंगे।
n———–
nआईसीयू के पास बनाने की योजना
nइस संबंध में विभागाध्यक्ष डॉ.व्हीडी त्रिपाठी ने बताया कि इस यूनिट को ह््दय रोग विभाग के पास ही बनाने की योजना है, आईसीयू के आस-पास ही यूनिट तैयार की जाएगी। जहां मरीज को किसी प्रकार दर्द होने पर वह सीधा यूनिट में पहुंचकर पहले जांच करा सकेगा। हालांकि अभी भी यह व्यवस्था है, मरीज के आने पर सबसे पहले जल्द से जल्द उसका ईसीजी कराया जाता है लेकिन कई बार विभाग से अनजान लोग पहुंचने में देरी कर देते हैं लेकिन चेस्ट पेन यूनिट की जानकारी होने पर वह तुरंत वहां पहुंचकर जांच करा सकेंगे।
n०००००००००००००००००
nसुपर स्पेशलिटी अस्पताल में मरीजोंं को मिलेगी एमआरआई की सुविधा
n- मशीन स्थापित करने प्रबंधन ने भेजा प्रस्ताव, जल्दी होगी स्थापना
nरीवा। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में मरीजों को राहत देने एमआरआई की सुविधा दी जा रही है, इसके लिए एमआरआई मशीन स्थापित करने के लिए सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ने शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। वहां से मशीन की स्वीकृति मिलते ही एमआरआई मशीन स्थापित कर ली जाएगी। इस सुविधा के होने से मरीजों को बड़ी राहत सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में मिलेगी। फिलहाल यह सुविधा जिले के किसी अस्पताल में नहीं है। इस संबंध में अधीक्षक अक्षय श्रीवास्तव ने बताया कि एमआरआई मशीन स्थापित करने के लिए शासनक को प्रस्ताव भेजा गया है, स्वीकृति मिलते ही मशीन को स्थापित कर मरीजों को यह सुविधा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल मरीजों को एमआरआई की सुविधा नहीं मिलने से उन्हें कई तरह की परेशानी होती है, बाहर भेजना पड़ता है लेकिन यह सुविधा मिलने के बाद बड़ी राहत मरीजों को होगी, उनका एमआरआई अस्पताल में ही किया जा सकेगा।
n———–
nएसजीएमएच में प्राइवेट व्यवस्था
nबता दें कि फिलहाल एमआरआई की व्यवस्था एसजीएमएच में है लेकिन वह प्राइवेट है, यहां बाहर की प्राइवेट कंपनी द्वारा यूनिट डाली गई है, जिसमें अस्पताल से बाहर से भी मरीज एमआरआई कराते हैं और मरीजों की संख्या अधिक होने से परेशानी भी होती है लेकिन सुपर स्पेशलिटी में यदि यह सुविधा हो जाती है तो मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। अन्स शासकीय अस्पताल में यह सुविधा नहीं है। जिला अस्पताल प्रबंधन भी इसके लिए प्रयास रत है।
n———
nकम खर्च में होगी
nफिलहाल एसजीएमएच में जो व्यवस्था है वह प्राइवेट होने से मरीजों को खर्च भी अधिक आता है लेकिन सुपर स्पेशलिटी में यह व्यवस्था शुरु होती है तो खर्च भी मरीजों को कम लगेगा ऐसा माना जा रहा है व आयुष्मान व गरीबी रेखा के मरीजों को निशुल्क सुविधा मिलेगी। आसानी से एमआरआई की सुविधा मरीजों को अस्पताल में मिल सकेगी।
n०००००००००००००००