रीवा। संजय गांधी अस्पताल में अस्थि रोग विभाग में मरीजों को राहत देने का काम यहां के विशेषज्ञ कर रहे हैं। लगातार कई ऐसे बड़े आपरेशन किए जा रहे हैं जिनसे एक नई पहचान प्रदेश स्तर पर एसजीएमएच की बन रही है। बुधवार को भी एसजीएमएच में पहली बार रिवीजन टोटल हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी की गई। बताया गया कि सीधी जिला के रामपुर नैकिन का रहने वाला मरीज सत्य प्रकाश रजक जो कि बीते वर्ष बाइक से नीचे गिर गया था और उसे गंभीर चोंट आई थी, जिसके बाद उसका हिप रिप्लेसमेंट किसी पूर्व में रीवा में ही किसी अस्पताल में किया गया था लेकिन इस आपरेशन के बाद मरीज के शरीर में इंफेक्शन फैल गया जिसके बाद वह एसजीएमएच में उपचार के लिए पहुंचा और वहां मरीज को सहायक प्राध्यापक डॉ.दिनेश कुमार द्वारा देखा गया। मरीज की गंभीर हालत को देखते हुए जांच के बाद उसका तत्काल आपरेशन करने का निर्णय विशेषज्ञ द्वारा लिया गया। मरीज के शरीर में जीसीटी ट्यूमर पाए जाने के बाद सफल इस संबंध में मरीज की सहमति के बाद बुधवार को उसका सफल आपरेशन किया गया। इस प्रकार से एसजीएमएच में पहली बार रिवीजन टोटल हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी की गई।
n———–
nn
nn
nn
nn
nn
nनिशुल्क हुआ ईलाज
nइस संबंध में जानकारी दी गई कि मरीज को यह ईलाज पूरी तरह से निशुल्क उपलब्ध कराया गया है। अभी तक ऐसी सर्जरी के लिए रीवा से बाहर मरीजों को जाना पड़ता था लेकिन अब ऐसी जटिल सर्जरी रीवा में ही मरीजों को मिल सकेंगी। बताया गया कि इस ईलाज के लिए रीवा से बाहर प्राइवेट अस्पताल 2 लाख रुपए तक खर्च लेते हैं लेकिन एसजीएमएच में आयुष्मान के तहत यह सर्जरी निशुल्क की गई।
n————-
nn
nn
nn
nn
nn
nइनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
nएसजीएमएच में पहली बार की गई सफल रिवीजन टोटल हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी में सहायक प्राध्यापक डॉ.दिनेश कुमार, सीनियर रेसिडेंट डॉ.चिरनजीव मिश्रा सहित एनेसथिसिया विभाग के डॉ.सुधाकर का विशेष योगदान रहा। वहीं इस सफल आपरेशन में अधीक्षक डॉ.राहुल मिश्रा सहित अस्थि रोग विभाग के एचओडी डॉ.अमित चौरासिया ने भी सहयोग किया।
n००००००००००००