रीवा। शुक्रवार को डीएमई स्वास्थ्य शिक्षा रीवा पहुंचे। उन्होंने मेडिकल कॉलेज, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल और एसजीएमएच का निरीक्षण किया। डॉक्टरों के साथ भी बैठक की। अस्पताल को बेहतर बनाने के लिए डॉक्टरों से प्रस्ताव मांगे। डीएमई के निरीक्षण के बाद सुपर स्पेशलिटी के कार्डियक विभाग में बेडों की संख्या बढऩे और सर्जरी विभाग में लिफ्ट की स्वीकृति मिलने के आसार बढ़ गए हैं।
nज्ञात हो कि वर्तमान में डीएमई स्वास्थ्य शिक्षा डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव हैं। वह रीवा के ही रहने वाले हैं और यहां लंबे समय तक पदस्थ भी रहे। यही वजह है कि उनका लगाव रीवा से कुछ ज्यादा है। रीवा दौरे पर पहुंचे डीएमई ने शुक्रवार की सुबह श्याम शाह मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने कॉलेज में डॉक्टर और विभागाध्यक्षों की बैठक ली। सभी से विभाग में सुविधाएं बढ़ाने के लिए जो भी जरूरत है, उसका प्रस्ताव मांगा। इसके बाद संजय गांधी अस्पताल, सुपर स्पेशलिटी और हॉस्टल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधीक्षक डॉ राहुल मिश्रा, डीन डॉ मनोज इंदूलकर सहित अन्य डॉक्टर मौजूद थे। अधीक्षक ने कई प्रस्ताव और सुविधाओं की जरूरत डीएमई के सामने रखी। उन्हें जल्द से जल्द स्वीकृति का आश्वासन डीएमई ने दिया है।
n
nn
nn
nn
nकार्डियोलॉजी विभाग से खुश हुए डीएमई
nडीएमई डॉ एके श्रीवास्तव ने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यहां के कार्डियक विभाग के प्रदर्शन से वह खुश नजर आए। प्रदेशभर में रीवा कार्डियक ऑपरेशन और इलाज के मामले में अव्वल है। यही वजह है कि डीएमई ने यहां की सुविधाओं में और इजाफा करने का निर्णय लिया है। बेड की संख्या भी बढ़ाने का संकेत दिया है। इसके अलावा नए वेंटीलेटर भी मरीजों को मिल सकते हैं।
n
nn
nn
nn
nबर्न बिल्डिंग में लगेगी लिफ्ट
nडीएमई ने सर्जरी विभाग का भी निरीक्षण किया। नया भवन देखा। यहां लिफ्ट लगाए जाने का भी प्रस्ताव भी मांगा गया है। जल्द ही यहां पर लिफ्ट भी लग सकती है। मरीजों को राहत मिलेगी। इसके अलावा स्त्री रोग विभाग में कान्फ्रेंस हाल का भी प्रस्ताव रखा गया। इसके लिए भी डीएमई ने स्वीकृति प्रदान करने की बात कही गई है।
n
nn
nn
nn
nनर्सिंग हॉस्टल की बिल्डिंट टूटेगी
nश्याम शाह मेडिकल कॉलेज नर्सिंग स्कूल में ही कॉलेज का संचालन कर रहा है। इसके लिए नए भवन का प्रस्ताव भी डीएमई के सामने रखा गया। इसके लिए जगह भी बताई गई। वर्तमान में नर्सिग हॉस्टल का भवन जर्जर हो गया। इस भवन को तोड़कर इसी जगह पर मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाने की बात कही गई। इसी में कॉलेज और हॉस्टल के संचालन का प्रस्ताव रखा गया।
n
nn
nn
nजस्टिफिकेशन के साथ मांगा प्रस्ताव
nडीएमई ने कहा कि अभी शासन के पास बजट आया हुआ है। जो भी काम कराने हैं, जल्द ही प्रस्ताव भेज दें। प्रस्ताव के साथ ही उसका जस्टिफिकेशन भी भेजें। जिससे स्वीकृति प्रदान करने में आसानी हो। यदि कोई नई मशीनरी चाहिए तो पहले से चल रही मशीनरी का जस्टिफिकेशन भी लगाएं।
nn
nn
n
nडीएमई ने निरीक्षण किया है। उन्होंने नए कार्यों के लिए प्रस्ताव मांगा है। अस्पताल और कॉलेज का निरीक्षण किए हैं।
nडॉ राहुल मिश्रा
nअधीक्षक, एसजीएमएच रीवा
n
nn