भोपाल। एमपी की दूसरी और तीसरी वंदे भारत ट्रेन 27 जून से शुरू होने जा रही है। भोपाल रेल मंडल इन ट्रेनों के शुभारंभ कार्यक्रम की तैयारियों में जुटा हुआ है। जानकारी अनुसार 27 जून को सुबह साढ़े दस बजे के आस पास प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी रानी कमला पति रेलवे स्टेशन से दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी देंगे। इनमें से एक ट्रेन इंदौर के लिए रवाना होगी और दूसरी ट्रेन जबलपुर के लिए रवाना होगी। दोनों ट्रेनों में करीब 500 से अधिक स्कूली बच्चों को मुफ्त यात्रा करवाई जाएगी। इनके अलावा रेल कर्मचारी और अधिकारियों के परिवार भी पहले दिन वंदे भारत ट्रेन की यात्रा करेंगे।
nn
nn
nn
nआम यात्रियों के लिए प्लेटफॉर्म 1 से प्रवेश रहेगा बंद
nरानी कमलापति स्टेशन पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे ने रानी कमलापति स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर-1 की तरफ से कार्यक्रम समाप्ति तक आम यात्रियों के लिए प्रवेश बंद रखा है। इस दौरान प्लेटफॉर्म नम्बर-1 की तरफ स्थित आरक्षित और अनारक्षित काउंटर को अस्थाई रूप से बन्द रखा जाएगा। प्लेटफॉर्म -1 की ओर दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा एवं ड्राप एंड गो की सुविधा भी नहीं रहेगी। इस दौरान सेकेंड एंट्री (बीएचईएल साइड) की तरफ आरक्षण कार्य की सुविधा उपलब्ध रहेगी और यहीं से आम यात्री स्टेशन पर प्रवेश करेंगे।
nn
nn
nn
nn
nकुछ गाडिय़ों के प्लेटफॉर्म में परिवर्तन
nरानी कमलापति स्टेशन पर 27 जून के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने सुरक्षा की दृष्टि से 24 जून की रात से 27 जून को कार्यक्रम समाप्ति तक रानी कमलापति स्टेशन का प्लेटफॉर्म नम्बर एक व दो बंद किया गया है। सभी डाउन दिशा की गाडिय़ां प्लेटफॉर्म नम्बर 3 से पास होंगी। इनमें छत्तीसगढ़, समता, झेलम, पंजाबमेल, अमरकंटक एक्सप्रेस सहित आठ ट्रेनों के नाम शामिल हैं। हालांकि रेलवे की ओर से अभी अंतिम ड्राफ्ट नहीं जारी किया गया है। इसमें कुछ संशोधन भी हो सकता है।
nn
nn
प्लेटफॉर्म क्रमांक 1 और 2 से जाएंगी ट्रेन
n27 जून को दो वंदे भारत ट्रेन रानीकमलापति रेलवे स्टेशन से अपना सफर शुरू करेंगी। इसमें इंदौर जाने वाली ट्रेन को प्लेटफॉर्म नंबर एक और जबलपुर जाने वाली ट्रेन को प्लेटफॉर्म नंबर 2 से पीएम मोदी हरी झंडी दिखाएंगे।
nn