भोपाल। जबलपुर से रानीकमला पति रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का किराया रेलवे ने तय कर दिया है। रेलवे अधिकारी से मिली जानकारी अनुसार आरकेएमपी से जबलपुर तक का किराया वंदे भारत में 1880 और 1055 रुपए रहेगा। एक्जीक्यूटिव श्रेणी के कोच में एक सीट का किराया 1880 रुपए रहेगा। जबकि चेयर कार श्रेणी के कोच में एक सीट का किराया 1055 रुपए देना होगा। किराया तय हो जाने के बाद रेलवे ने ट्रेन संचालन को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। 27 जून को प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी आरकेएमपी से देश की पांच वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।
nn
nn
nn
nट्रेन का होगा जगह जगह स्वागत
n27 जून को शुभारंभ के बाद जैसे ही टे्रन अपने गंतव्य को रवाना होगी। बीच में पडऩे वाले छोटे रेलवे स्टेशनों पर इस ट्रेन का स्वागत किया जाएगा। इसलिए पहले दिन आरकेएमपी से जबलपुर को जाने वाली वंदे भारत ट्रेन अपने निर्धारित स्टॉपेज के अलावा मंडीदीप, औबेदुल्लागंज, श्रीधाम, गाडरवारा जैसे छोटे रेलवे स्टेशनों पर भी हॉल्ट लेगी। वहीं दूसरी ओर भोपाल से चलकर इंदौर को जाने वाली वंदे भारत ट्रेन अपने निर्धारित स्टॉपेज के अलावा सीहोर, मक्सी और शुजालपुर रेलवे स्टेशन पर भी रुकेगी।
nn
nn
nn
nआज 20 और कल 13 गाडिय़ों का प्लेटफार्म बदला रहेगा : पीएम मोदी के आरकेएमपी पर कार्यक्रम के चलते सुरक्षा की दृष्टि से ट्रेनों के आने व जाने के प्लेटफार्म क्रमांक में तब्दीली की गई है। सोमवार को करीब 20 गाडिय़ों को उनके निर्धारित प्लेटफार्म की जगह बदले हुए प्लेटफार्म पर हॉल्ट दिया जाएगा। इनमें शताब्दी एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस सहित वंदे भारत ट्रेन का नाम भी शामिल है।
nइसी तरह 27 जून कार्यक्रम वाले दिन कुल 13 गाडिय़ों के प्लेटफार्म में परिवर्तन किया गया है। यह व्यवस्था पीएम मोदी के कार्यक्रम के समापन के कुछ देर बाद तक लागू रहेगी।
nn
nn
nn
nजबलपुर से किराए में 100 रुपए का अंतर
nजबलपुर से आरकेएमपी के लिए चलने वाली वंदे भारत ट्रेन में किराए को लेकर अंदर देखा जा रहा है। जबलपुर से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 20174 में आरकेएमपी के लिए किराया एक्जीक्यूटिव श्रेणी में 1790 रुपए है, जबकि टे्रन नंबर 20173 में यही किराया 1880 रुपए है। इसी तरह से अन्य स्टेशनों के किराए में भी कुछ राशि का अंतर आपको मिलेगा।