सीधी. होनहार बिरवान के होत चिकने पात। यह कहावत सीधी जिले के पडखुरी बरमबाबा निवासी 20 वर्षीय आदर्श मिश्रा पर पूरी तरह से चरितार्थ होती है। छोटे से गांव में जन्म लेने के बाद भी बचपन से ही उनमें कला के प्रति काफी रुझान रहा। सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होने कला के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोंड़ी है। अभी 18 जुलाई को इंदौर में आयोजित जी टीवी के मशहूर संगीत कार्यक्रम सारेगामापा में सैकड़ों प्रतिभागियों के बीच आदर्श मिश्रा ने अपना ऑडीशियन देते हुए कई तरह के गीत एवं गजलों की शानदार प्रस्तुति देते हुए टॉप 5 में अपना सिलेक्शन सुनिश्चित कराया। अब वह जी टीवी के सभी राज्यों से अलग-अलग चयनित टॉप 5 के सैकड़ों कलाकारों के बीच राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन दिल्ली में जल्द ही करेंगे। नेशनल सिलेक्शन के लिए दो-तीन दिन के अंदर तारीख निश्चित हो जाएगी।
nn
nn
nn
nn
चर्चा के दौरान आदर्श मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में वह भोपाल के टीईटी कॉलेज से फार्मेसी की पढ़ाई कर रहे हैं। एक्सीलेंस सीधी से हायर सेकेण्ड्री करने के बाद वह दो वर्ष से भोपाल में पढ़ाई के साथ ही संगीत के क्षेत्र में भी अनवरत रूप से तैयारी कर रहे हैं। उनके द्वारा तीन माह पहले नेशनल यूथ फेस्टिवल प्रोग्राम में बैंगलोर में पार्टीशिपेट किया गया था। वहां उनकी तीसरी रैंक रही। आदर्श मिश्रा ने बताया कि उनके पिता राजेश मिश्रा पडख़ुरी गांव में ही शासकीय शिक्षक हैं। पिता जी की भी दिलचश्पी धार्मिक गीतों में आरंभ से रही है। रामायण पाठ में वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते रहे हैं। पिता एवं घर के सभी सदस्यों का समर्थन एवं सहयोग मिलने से उन्होने सीधी में अपने अध्ययन के दौरान ही अपनी संगीत की आराधना को अनवरत रूप से जारी रखा। उनके गुरु फणीन्द्र शेखर पाण्डेय संगीत शिक्षक सीएम राइज कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीधी हैं। जिनके निर्देशन में उन्होंने संगीत की बारीकियों को सीखा और समझा। आज भी अपने गुरु के मार्गदर्शन में वह अपनी संगीत की आराधना को आगे बढ़ा रहे हैं।
nn
nn
nn
आदर्श मिश्रा ने बताया कि उनके द्वारा सारेगामापा में पार्टीशिपेंट करनें के लिए प्रथम ऑडिशन ऑनलाईन वीडियो के माध्यम से दिया गया था। उसमें सिलेक्शन होने के बाद दूसरा ऑडिशन अभी 11 जुलाई को इंदौर में हुआ जिसमें सैकड़ों की संख्या में प्रतिभागी उपस्थित थे। इंदौर में मौजूद तीन जजों ने उनसे नए-पुराने गानों के साथ ही गजल के नगमे भी सुने। इसके बाद उन्हें इंदौर से चयनित 5 कलाकारों में जगह मिली और आगे की तैयारी वह राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम की कर रहे हैं।
nn
nn
nn
nn
कलाकार आदर्श मिश्रा ने बताया कि जब वह मंच पर अपनी प्रस्तुति देते हैं तो उनका लक्ष्य उत्कृष्ट प्रस्तुति देने पर केंद्रित रहता है। अभी तक उन्होने जहां भी कंपटीशन में प्रस्तुति दी है काफी चुनौतीपूर्ण रहा है। वह नए-पुराने गीतों के साथ ही गजल के नगमो ंकी भी बेहतरीन प्रस्तुति देने का प्रयास करते हैं। अभी तक उन्हें मंच एवं श्रोताओं का भरपूर प्यार मिला है। आगे उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर सारेगामापा में प्रस्तुति देने का अवसर मिला है। इसमें सैकड़ों की संख्या में देश के अलग-अलग राज्यों से चयनित होकर आए कलाकारों के बीच अपनी प्रतिभा साबित करनी है। कंपटीशन काफी चुनौतीपूर्ण है। फिर भी वह अपनी बेहतरीन प्रस्तुति देने की तैयारी में पूरी तन्मयता के साथ जुटे हैं।
nn
nn
nn
nn
आदर्श मिश्रा ने कहा कि उनके साथ सीधी जिले वासियों की दुआ एवं आशीर्वाद बना हुआ है। इस वजह से वह अपनी प्रतिभा को साबित करनें में कोई कोर-कसर नहीं छोंडेंंगे। कलाकार आदर्श मिश्रा ने कहा कि उनके प्रदर्शन में उनके गुरु फणीन्द्रशेखर पाण्डेय का पूरा मार्गदर्शन बना हुआ है। उनके निर्देशन में ही उनकी संगीत की आराधना अनवरत रूप से जारी है। जो कुछ कमी है उसको भी दूर करने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है। आदर्श मिश्रा ने सीधी जिलेवासियों से अपना भरपूर समर्थन देने की अपेक्षा की है।