रीवा। जनआष्टमी के अवसर पर शारदापुरम नारायण मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। रास बिहार मंडल द्वारा भजन कीर्तन का प्रोग्राम रखा गया। रात्रि कृष्ण जन्म के बाद उपस्थित भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया। पुजारी लक्ष्मी नारायण ने भक्तों को श्रीकृष्ण के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए अनुशरण करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर जगत नारायण वर्मा, चेतन वर्मा, सहजन वर्मा, प्रकाश नारायण वर्मा, अरविंद वर्मा, मनोज वर्मा, मून्नू सिंह, रामलाल, आदित्य पंडित, विनोद वर्मा, बेटू पंडित, रमाकांत सेन, अरूणा वर्मा सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्वालु मौजूद रहे।
n००००००००००
nn
nn
nn
रीवा। लखौरीबाग स्थित स्नेह शिक्षण एवं मानव सेवा संस्थान के अंतर्गत संचालित स्नेह मंद बुद्धि एवं मूक बधिर विद्यालय में कृष्ण जन्माष्टमी उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने पूजा अर्चना की और आरती एवं भजन गाया गया। राधा और कृष्ण के रूप में तैयार बच्चों ने कार्यक्रम को ट्रेडिशनल टब से जोड़ा और बड़े खुश हुए बच्चों ने जन्माष्टमी के गीतों में नृत्य किया और सबको आनंद और उत्साह की भावना से भर दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष रामसेवक साहू, प्राचार्य ऊषा साहू, शुभांगी सोधिया, रूचि पाठक, ऋचा श्रीवास्तव, प्रवीण साहू, अशोक पटेल सहित अन्य स्टॉफगण एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
nn