मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विन्ध्य के हास्य कलाकार अविनाश तिवारी अपनी पहली बघेली फिल्म बुधिया के बाद दूसरी फिल्म कुंवारापुर की शूटिंग शुरू कर चुके हैं। एक माह की शुरुआती शूटिंग सतना जिले में होगी। इस फिल्म के लेखक भी अविनाश ही हैं और मुख्य कलाकार की भूमिका भी वही निभा रहे हैं। फिल्म के संबंध में उन्होंने पत्रिका को बताया कि बघेली भाषा की यह एक कॉमेडी फिल्म है। जो दहेज प्रथा जैसी कुरीति से बचने का साफ सुथरा संदेश देते हुए दर्शकों को हंसाएगी।
nn
nn
nn
nn
अविनाश ने बताया कि कुंवारापुर एक गांव है जहां के लोग दहेज लोभी हैं। इस वजह से गांव के लड़कों की शादी नहीं होती है। यह बड़ा ही शातिर गांव है, लेकिन फिल्म का हीरो प्रेम प्रकाश परौहा (अविनाश तिवारी) बिना दहेज लिए ललिता (अन्नपूर्णा) से शादी करता है। इसके बाद इस गांव का पाप धुल जाता है। फिल्म को गति देने के लिए प्रसिद्ध हास्य कलाकार असरानी अंग्रेज जमाने के टीटी की भूमिका में नजर आएंगे तो फूफा का किरदार मनोज सिंह टाइगर निभा रहे हैं।
nn
nn
nn
80% कलाकार विन्ध्य के: अविनाश ने बताया कि फिल्म के 80 फीसदी किरदार विन्ध्य के हैं। 20 फीसदी कलाकार बॉलीवुड से हैं। इस फिल्म में लोकगीतों का भी इस्तेमाल किया गया है तो बॉलीवुड गीतों को सोनू निगम आवाज देंगे।
nn
nn
nn
फिल्मी लोकेशन से भरा पूरा है विन्ध्य
nn
अविनाश ने बताया कि पूरा विन्ध्य ही फिल्म के हिसाब से शानदार लोकेशन से परिपूर्ण है। सतना जिले में 17 दिन की शूटिंग है। उन्होंने कहा कि कुछ हट कर दृश्य इस जिले में किए जाएंगे। सतना में भी फिल्म की अपार संभावनाएं हैं और यहां के लोग काफी सहयोगी हैं।