रीवा। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित समारोह में रीवा की डॉ. सुष्मिता मिश्रा को सम्मानित किया गया। बताया गया कि यह आयोजन मशहूर कंपनी ब्रांड इंपैक्ट के द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें मुख्य अतिथि बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया थीं। इस समारोह में पूरे भारत के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। समारोह में रीवा के आईडीए की संचालिका डॉ. सुष्मिता मिश्रा जयपुरिया को प्राइड ऑफ इंडियन एजुकेशन के सम्मान से नवाजा गया। पूर्व भी डॉक्टर जयपुरिया को इंदौर में भूषण अवार्ड 2023 और आयरन लेडी 2022 के अवार्ड से नवाजा गया।
nn
nn
nn
nn
डॉ.सुष्मिता के निर्देशन में शुरू किया हुआ आईडीए रीवा एक नई पहल है जिसमें बच्चों को क्रिएटिव विधा में विद्या प्राप्त करने का मौका दिया जाता है। आईडीए गरीब तबके के बच्चों को विद्या मुफ्त में प्राप्त करने का मौका देता है। यहां पर बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने की भी कला सिखाई जाती है, इस इंस्टिट्यूट की सुविधा से बच्चे अपने शहर रीवा में रहकर भी डिजाइनिंग मैं अपना करियर बना सकते हैं। रीवा में पहली बार डिजाइनिंग छात्रों के लिए ऐसा प्लेटफार्म तैयार किया गया है।
nn
nn
nn
nn
आईडीए रीवा की संचालिका डॉ.जयपुरिया ने बताया कि उनके द्वारा अपने स्टूडेंट को इंडस्ट्री और प्रैक्टिकल दोनों ही एक्सपीरियंस दिए जाते हैं। आईडीए में फैशन डिजाइन, इंटीरियर डिजाइन, मेकअप आर्टिस्ट, फोटोग्राफी, फाइन आर्ट्स, डीसीए और पीजीडीसीए के विषय बच्चों को सिखाएं जाते हैं।