रीवा। नगर निगम द्वारा शहर को और अधिक सुंदर बनाने के उद्देश्य से शहर में पुराने बिजली के खभों की जगह स्ट्रीट लाइट के लिए नए डेकोरेटेड बिजली के खंभे लगाए गए हैं। शहर के कोठी कंपाउंड सहित शिल्पी प्लाजा से लेकर कॉलेज चौराहा तक 135 डेकोरेटेड स्ट्रीट लाइट के नए खंभे लगाने का काम अंतिम चरण में चल रहा है। महापौर अजय मिश्रा बाबा के प्रयासों से पुराने खराब हो चुके बिजली के खंभों को बदलकर नए खंभे लगाए गए हैं जिनमें अब स्ट्रीट लाइट भी रोशन होने लगी है।
nn
nn
nn
nn
नगर निगम के विद्युत शाखा में कार्य करने वाले अधिकारियों ने बताया कि उक्त खंभे 89 लाख की लागत से खरीदे गए हैं। वर्तमान में दो वैरायटी के स्ट्रीट लाइट के खंभे लगाये गये हैं। कोठी कंपाउंड क्षेत्र में साईं मंदिर, जिला अदालत परिसर, शिल्पी प्लाजा की पीछे पार्किंग क्षेत्र में जो 80 खंभे लगाए गए हैं वह 47 लाख की लागत से खरीदे गए हंै। इसी तरह शिल्पी प्लाजा से लेकर कॉलेज चौराहा तक पहले चरण में 20 लाख की लागत से 30 खंभे लगाए गए हैं।
nn
nn
nn
लेकिन अब इसका विस्तार करते हुए 22 लाख की लागत से रसिया मोहला से लेकर कॉलेज चौराहा तक 25 और बिजली के खंभे लगाए गए हैं। इन डेकोरेटेड बिजली के खंभों में जब रात में स्ट्रीट लाइट जलता है तो नजारा देखने लायक होता है। इनकी खासियत यह है कि इनमें अलग से लाइट नहीं लगानी पड़ती है। कंपनी से लाइट लगे हुए खंभे लाये गये हैं जिन्हें खड़ा करके केवल बिजली का कनेक्शन कर दिया जाता है।
nn