रीवा। इंडियन आईडल सीजन 13 के विनर रहे ऋषि सिंह रविवार को रीवा ईको पार्क के उद्घाटन में अपनी प्रस्तुति देने पहुंचे। उन्होंने मिडिया से खास बातचीत में अपनी सफलता के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी व आज के युवा कैसे संगीत के क्षेत्र में आगे बढ़े टिप्स भी दिए। उन्होंने बताया कि कभी भी किसी को अपने आलचकों से परेशान नहीं होना चाहिए, क्योंकि जब आप सफलता की सीढ़ी चढ़ते हैं तो आपको नीचे गिराने के लिए भी लोग आगे आते हैं और वह आपको यह कह कर पीछे करते हैं कि तुमसे नहीं होगा तुम नहीं कर पाओगे। उन्होंने अपने संघर्ष के समय को याद करते हुए बताया कि मैं जब कुछ नहीं था तो बहुत से लोग कहते थे कि तुम कुछ नहीं कर पाओगे।
nn
nn
nn
nn
nn
बेवजह अपना समय संगीत में बर्बाद कर रहे हो। उनको लगता नहीं था कि मैं इस मुकाम तक पहुंच पाऊंगा। घर में मुझे सिखाया गया कि अपनी मेहनत पर भरोसा करो। मेहनत अच्छी होगी तो भगवान भी देने में हाथ पीछे नहीं करेंगे। असल में, मुझे किसी से गिला-शिकवा नहीं है क्योंकि अगर वो ऐसे तंज ना कसते तो शायद मैं इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाता। मैं उनको भी अपनी सफलता का श्रेय देता हूं। अपने आगे के कैरियर को लेकर पूछे गए सवाल पर ऋषि ने कहा कि मुझे सबके बीच लंबे वक्त तक बने रहना है। इसको लेकर मैंने कई सारी योजनाएं बना रखी हैं। मैं अपने चैनल या किसी और माध्यम से दर्शकों को अहसास दिलाता रहूंगा कि मैं हूं।
nn
nn
nn
nn
nn
तमन्ना अपना बैंड बनाने की है। इसके अलावा, मैं खुद को बेहतर सिंगर बनाना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि जो भी युवा संगीत के क्षेत्र में आगे आना चाहते हैं वह कड़ी मेहनत करें क्योंकि अब वह समय नहीं कि आप किसी के सिफारिस या फिर फैमली बैकग्राउंड से आगे बढ़ जाएंगे आपको ही संघर्ष करना होगा। उन्होंने कहा कि सफलता को खुद पर हावी नहीं होने देना, क्योंकि आपको ऐसे कई उदाहरण मिल जाएंगे जो जिन्होंने गलतियां की आप को उन गलतियों से सीख लेनी चाहिए। उन्होंने रीवा के युवाओं के लिए कहा कि वह अपना लक्ष्य बनाए और आगे बढ़े उन्हें सफलता जरूर मिलेगी।
nn
०००००००००००