रीवा।
nस्कूल शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षक शाउमावि कदैला ने सीएम हेल्पलाइन में विभाग के खिलाफ ही शिकायत की। शिकायत की जांच की गई तो शिक्षक की ही गलती सामने आई। नियम विरुद्ध बोर्ड परीक्षा में उसी स्कूल में ही लिपिक की ड्यूटी पर तैनात रहे। उसी के मानदेय की डिमांड करते रहे। जिस विद्यालय में पदस्थ थे उसी में बोर्ड परीक्षा की ड्यूटी में भी काम किए, जो नियम विरुद्ध पाया गया। इस लापरवाही पर जिला शिक्षा अधिकारी के प्रतिवेदन पर शिक्षक को जेडी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
nn
nn
nn
nn
nसंयुक्त संचालक लोक शिक्षण रीवा संभाग रीवा ने आदेश में कहा है कि कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला सिंगरौली द्वारा क0/1142 / सीएम हेल्पलाइन /सिंगरौली, दिनांक 23.05.2023 के माध्यम से प्राप्त प्रस्ताव अनुसार ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह बैस माध्यमिक शिक्षक शा0उमावि करैला जिला सिंगरौली के द्वारा सीएमहेल्पलाईन में शिकायत में कहा गया था कि उन्होंने माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में लिपिक के पद पर डियूटी की थी। जिसकी भुगतान योग्य राशि 3000 रुपए है जो आज दिनांक नहीं दी गई। इस शिकायत पर केन्द्राध्यक्ष शाउमावि करैला जिला सिंगरौली ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल मप्र भोपाल के आदेशानुसार परीक्षा केन्द्र की शाला में कार्यरत कोई भी शिक्षक माध्यमिक शिक्षा मण्डल की परीक्षा कार्य एवं पर्यवेक्षक की डियूटी नहीं करेंगे। परीक्षार्थियों के सगे संबंधितों को परीक्षा केन्द्र में डियूटी नहीं लगाई जायेगी।
nn
nn
nn
nn
nn
nn
इसके विपरीत ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह माशि ने जानबूझकर परीक्षा की गोपनीयता भंग कराने एवं अराजकता फैलाने की दृष्टि से परीक्षा कार्य में लिपिक के पद पर सम्मिलित हुये थे। इस आदेश को 1 मार्च 2023 को ही निरस्त कर श्री सिंह को परीक्षा कार्य से मुक्त कर दिया गया था। ऐसी स्थिति में श्री सिंह को मानदेय देने का औचित्य ही नहीं है। श्री सिंह द्वारा विभाग को परेशान करने के लिये निराधार झूठी शिकायत सीएम हेल्पलाईन में की गई।
nn
nn
nn
nn
nn
nn
श्री सिंह का कार्य व्यवहार एवं अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन ठीक ढंग से न कर अपने विभाग के विरुद्ध अराजकता फैलाने के कारण श्री ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह बैस माध्यमिक शिक्षक शाउमावि करेला जिला सिंगरौली को निलंबित किये जाने का प्रस्ताव जिला शिक्षा अधिकारी सिंगरौली द्वारा इस कार्यालय को प्रेषित किया गया। जेडी ने ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में शिक्षक का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी विख चितरंगी जिला सिंगरौली नियत किया गया है।