सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। जिले के सरकारी विद्यालयों में कक्षा 9वीं, 11वीं की पूरक परीक्षा आगामी 4 जुलाई से होगी। इस संंबंध में लोक शिक्षण संचालनालय ने सूचना जारी कर दी है। साथ ही, संचालनालय ने परीक्षा का कार्यक्रम भी तय कर दिया है और विद्यालयों को नियत समय पूरक परीक्षा कराने के निर्देश भी दे दिए गए हैं। जारी कार्यक्रम के मुताबिक कक्षा 9वीं, 11वीं की पूरक परीक्षा 4 जुलाई से आरम्भ होंगी। कक्षा 11वीं के सभी संकाय के छात्रों हेतु 4 जुलाई को परीक्षा होगी। कक्षा 9वीं के छात्रों की भी पूरक परीक्षा 4 जुलाई से आरम्भ होगी, जो 13 जुलाई तक चलेगी। परीक्षा का समय सुबह 8 से 11 बजे तक निर्धारित है। इस पूरक परीक्षा का परिणाम विद्यालयों को 31 जुलाई तक घोषित करना होगा। तय प्रक्रिया के तहत परीक्षा आयोजित कराने के निर्देश संचालनालय ने जिला शिक्षा अधिकारी को दिए हैं। पूरक परीक्षा हेतु प्रश्न पत्रों का निर्माण जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में ही जिला स्तर पर होगा। सूचना में स्पष्ट किया गया है कि प्रायोगिक विषय की सैद्धांतिक परीक्षा जिस दिन सुबह के वक्त होगी, उसी दिन दोपहर को प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन भी संबंधित केंद्रों में होगा।
n०००००००००००