रीवा। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मार्तण्ड क्रमांक 1 की कक्षा 9वीं में प्रवेश कार्यवाही 1 जून से आरम्भ होगी। इस बाबत विद्यालय प्रबंधन ने सूचना जारी कर दी है। जारी सूचना के अनुसार सत्र 2023-24 में प्रवेश हेतु आवेदन पत्रों का वितरण 1 जून से होगा। आवेदन पत्र का वितरण सुबह साढ़े 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा। यह प्रवेश आवेदन उन्हीं छात्रों को दिया जायेगा, जो विगत माह आयोजित प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे और जिनके परिणाम पात्रता अंक के अंतर्गत हैं। प्रवेश परीक्षा में आरक्षण के आधार पर चयनितों के प्राप्त अंक की सीमा संबंधी सूची भी विद्यालय प्रबंधन ने जारी की है।
nn
nn
nn
nजारी सूचना में विद्यालय प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि आवेदन प्राप्त करने वाले छात्र मेरिट सूची की प्रति, न्यूनतम सी ग्रेड के साथ आठवीं उत्तीर्ण की अंकसूची व 30 रुपये शुल्क जमा कर आवेदन प्राप्त कर सकेंगे। इस आवेदन को भरकर अगले 5 दिन के भीतर छात्रों को विद्यालय कार्यालय में जमा करना होगा। ताकि समय पर प्रवेश संबंधी कार्यवाही पूरी की जा सके। प्रतीक्षा सूची में शामिल छात्रों या उनके अभिभावकों को 20 जून के बाद कार्यालय बुलाया गया है। उक्त दिनांक तक यदि कोई सीट रिक्त रहती है, तब मेरिट के आधार पर वेटिंग में रहे छात्रों को प्रवेश दिया जा सकेगा।
n
nn
nn
nसभी दस्तावेज जमा करने होंगे
nविद्यालय प्रबंधन ने कक्षा 9वीं की 238 सीट में प्रवेश हेतु रोस्टर तैयार किया है। जिसके अनुसार प्रवेश परीक्षा में 61 से 79 अंक प्राप्त करने वाले सामान्य वर्ग के 124 छात्र प्रवेश हेतु चयनित हैं। शेष 5 आरक्षित वर्ग के लिए अलग-अलग पात्रता अंक सूचना पत्र में दर्शाये गए हैं। प्रवेश लेते समय छात्रों को आधार कार्ड, समग्र आइडी, निवास प्रमाण पत्र, टीसी-माइग्रेशन, बैंक पासबुक, दो फोटो, आरक्षण संंबंधी दस्तावेज जमा करने के निर्देश दिए गए हैं।
n०००००००००००
nn