रीवा। रीवा के रोमिल ने कमाल कर दिया। पीएससी की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर नामरोशन किया है। उनकी पीएससी में 364 वीं रैंक आई है। पीएससी में सफलता मिलने पर परिवार में खुशी की लहर है।
nरोमिल द्विवेदी आनंद नगर बोदा बाग के रहने वाले हैं। उनकी मांता श्रीमती आशा द्विवेदी एवं पिता के के द्विवेदी हैं। पिता संयुक्त आयुक्त सहकारिता के पद पर पदस्थ हैं। रोमिल द्विवेदी रीवा की जन्मभूमि और गांव पुरौना तहसील जवा है । उनकी शिक्षा-दीक्षा पहली से लेकर 10 वी ंतक रीवा में ही हुई। इसके बाद वह 12वीं की परीक्षा भोपाल में रहकर दिए। इसके बाद रोमिल ने मैनिट भोपाल से बीटेक किया । आईआईएम इंदौर से एमबीए किया। यहीं से इनका प्लेसमेंट हुआ और वह अलग अलग कंपनियों पर उच्च पदों पर पदस्थ होकर काम करते रहे। वर्तमान में रोमिल द्विवेदी मुंबई में एक्सिस बैंक में असिस्टेंट वाइस प्रेसीडेंट के पद पर कार्यरत हैं और रोमिल के चाचा विनोद द्विवेदी एवं प्रकाश द्विवेदी राज्य वित्त सेवा के अधिकारी हैं,रोमिल के बड़े भाई राजित द्विवेदी पन्ना में रेंजर के पद पर पदस्थ हैं। रोमिल नौकरी के साथ ही संघ लोक सेवा आयोग की तैयारी में लगे रहे। उनकी मेहनत का ही नतीजा रहा कि उन्हें काफी मशक्कत के बाद सफलता मिली। पीएससी की परीक्षा में उन्हें 364 वीं रैंक मिली है।
nn