रीवा। जिले के पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं के लिए मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना आरम्भ की गई है। योजना के तहत छात्रों को इसमें पंजीकृत किया जायेगा। इन पंजीकृत युवाओं को शासन द्वारा तकनीकी प्रशिक्षण दिया जायेगा। साथ ही, प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को 8 से 10 हजार रुपये तक स्टाइपेंड भी दिया जायेगा। इस योजना के लिए 18 से 29 वर्ष तक के युवा पात्र होंगे, जो मप्र के निवासी होंगे। गौरतलब है कि जिले के 1 लाख से अधिक युवा रोजगार कार्यालय पंजीकृत हैं और लगभग इतने ही युवा हैं, जिनका कहीं पंजीयन नहीं है। अब इस योजना के लिए जब पंजीयन श्ुारु होगा, तब जिले के बेरोजगारों की वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सकती है। बहरहाल, उक्त योजना के जरिये प्रदेश सरकार युवाओं को साधने की कोशिश कर रही है, जिसमें वह कितनी सफल होगी। इस पर अभी संशय है। चूंकि इसके पहले प्रदेश सरकार द्वारा युवा स्वाभिमान योजना सहित अन्य कई योजनाएं प्रारम्भ की गई, जो कुछ समय के लिए लोकप्रिय तो हुईं परंतु लोकहित या बेरोजगारों के हित में अच्छी साबित नहीं हो सकीं।
nn
nn
nn
nn
nयुवाओं को मिलेगा प्रशिक्षण
nकौशल विकास संचालनालय के द्वारा शुरु की जाने वाली योजना के तहत बेरोजगारों को नवीनतम तकनीक और नवीनतम प्रक्रिया के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस प्रशिक्षित युवाओं को मप्र राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड से एससीटीवी का प्रमाण पत्र भी मिलेगा। साथ ही बेरोजगार युवाओं को नियमित रोजगार प्राप्त करने के अवसर भी प्रदान किये जायेंगे।
nn
nn
nn
nn
nn
nn
nइन क्षेत्रों में मिलेगा प्रशिक्षण
nयुवाओं को इंजीनियरिंग, प्रबंधन, मार्केंटिंग के क्षेत्र में प्रशिक्षण मिलेगा। इसके अतिरिक्त होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म एंड ट्रेवल्स, आईटी, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट क्षेत्र, बैंकिंग, बीमा, लेखा-जोखा, विधिक सेवा, शिक्षा, विनिर्माण, व्यापार आदि क्षेत्र में प्रशिक्षित किया जायेगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु विभाग द्वारा संबंधित संस्थाओं के विशेषज्ञों को आमंत्रित किया जायेगा, ताकि युवाओं को वास्तविक ज्ञान मिल सके।
nn
nn
nn
nn
nn
n8 से 10 हजार तक मिलेंगे
nयोजना के तहत पंजीकृत 5वीं से 12वीं उत्तीर्ण युवाओं को 8 हजार रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जायेगा। ऐसे ही, आईटीआई डिप्लोमा उत्तीर्ण युवाओं को 85सौ, डिप्लोमा उत्तीर्ण को 9 हजार एवं स्नातक उत्तीर्ण युवाओं को 10 हजार स्टाइपेंड दिया जाना है। स्टाइपेंड की 75 प्रतिशत राशि राज्य सरकार द्वारा डीबीटी के माध्यम से पंजीकृत युवाओं को दी जायेगी। शेष 25 प्रतिशत राशि संंबंधित प्रतिष्ठान द्वारा युवाओं के खाते में जमा की जायेगी।
n०००००००००००००००