रीवा। स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के अटैचमेंट पर रोक लगाई है। इसके बाद भी स्कूलों में शिक्षकों को अटैच कर काम कराया जा रहा है। ऐसा ही मामला पटेहरा शाउमावि का सामने आया है। यहां श्रीधर पाठक सहायक अध्यापक शाउमावि इटमा से पटेहरा में अटैच किया गया है। जिलीा शिक्षा अधिकारी ने श्रीधर पाठक सहायक अध्यापक को अटैचमेंट से मुक्त कर मूल पदांकित संस्था भेजने के निर्देश 22 फरवरी 2023 को जारी किए थे। इसके बाद भी जिला शिक्षा अधिकारी के आदेशों का पालन नहीं किया गया है। अभी तक शिक्षक यथावत अटैचमेंट वाली संस्था में ही पदस्थ हैं। ऐसा सिर्फ पटेहरा में ही नहीं है। रीवा की कई ऐसी संस्थाएं हैं, जहां अटैचमेंट में ही सारा खेल चल रहा है। बाबू से लेकर शिक्षक तक जुगाड़ से अटैचमेंट और प्रतिनियुक्ति में काम कर रहे हैं। शहर के अंदर भी मार्तण्ड स्कूल क्रमांक तीन और एक में कई शिक्षक अटैच चल रहे हैं। इनके खिलाफ भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो रही है।
n०००००००००००००००
nn