रीवा। बीई पाठ्यक्रम में प्रवेश की प्रक्रिया जून के पहले सप्ताह में शुरू होना सम्भावित है। तकनीकी शिक्षा विभाग ने इस बाबत आवश्यक तैयारी आरम्भ कर दी है। इस बार प्रवेश आवेदन में विद्यार्थियों को आधार अनिवार्य रूप से नहीं देना होगा। आधार की अनिवार्यता इस दफा प्रवेश में खत्म की जा सकती है। बीई के प्रवेश आवेदन में रजिस्ट्रेशन के समय आधार नम्बर को वैकल्पिक रखा जायेगा। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा सरकारी व गैर सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज की सीट निर्धारण संबंधी सूची इस माह जारी कर दी जायेगी। सीट निर्धारित होते ही विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर कॉलेज के कोर्स, शुल्क व सीट का डाटा फीड हो जायेगा। उक्त कार्रवाई उपरांत प्रवेश के लिए विभाग पूरी तरह से तैयार हो जायेगा। गौरतलब है कि जेईई मेन्स के प्रथम चरण का रिजल्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने गत माह जारी कर दिया है। दूसरे चरण की परीक्षा का परिणाम भी हाल ही में जारी हो गया है। इधर, सीबीएसई एवं माशिमं 12वीं के परिणाम भी घोषित हो चुके हैं। इन परिणामों के घोषित होने पर अब विभाग मार्गदर्शिका जारी करने की तैयारी में है, जिसमें विद्यार्थियों की बीई पाठ्यक्रमों में प्रवेश पात्रता स्पष्ट हो जायेगी। बताते हैं कि इस बार प्रवेश प्रक्रिया में विभाग द्वारा कुछ और बदलाव किये जा सकते हैं। हालांकि अभी इसकी स्थिति पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सकी है।
n
nn
nजीईसी में बीई की 300 सीट उपलब्ध
nशासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में इलेक्ट्रॉनिक, सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और कम्प्यूटर साइंस ब्रांच की 60-60 सीट में प्रवेश होना है। यानि जीईसी की कुल 300 सीट में प्रवेश को लेकर होड़ मचेगी। सत्र 2023-24 में विद्यार्थियों को जेईई-मेन्स व 12वीं के रिजल्ट के आधार पर प्रवेश मिलेगा। रीवा व सतना जिले के शेष 5 निजी महाविद्यालयों में भी प्रवेश के लिए तकरीबन 3 हजार सीट उपलब्ध हैं लेकिन प्रवेशित सीट की अपेक्षा जेईई-मेन्स परीक्षा में कम विद्यार्थी बैठने से निजी महाविद्यालयों को कुछ मुश्किल हो सकती है। लिहाजा अभी से निजी महाविद्यालयों ने प्रवेशित सीट भरने के लिए अपनी तैयारी आरम्भ कर दी है।
n०००००००००००००