रीवा। जिला पंचायत सभागार में सोमवार को सामान्य प्रशासन समिति की बैठक में कई मामलों में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल की अध्यक्षता में हुई बैठक में बीआरसी की नियुक्ति में गड़बड़ी की जांच के लिए कमेटी के गठन का निर्णय लिया गया। बैठक में डीपीसी पर यह आरोप लगाया गया कि उनके द्वारा अपात्र लोगों की नियुक्ति नहीं किए जाने के कारण मामला हाईकोर्ट में चला गया। इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हनुमना में मरीजों के लिए बिस्तर पर चद्दर नहीं होने का मामला उठा जिस पर सीएचएमओ द्वारा सफाई दी गई। इसके अलावा स्कूलों में पानी एवं शौचालय की व्यवस्था पर भी सवाल उठाए गए। बैठक में कई जिला पंचायत सदस्यों द्वारा विभागीय अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं आम लोगों के फोन नहीं उठाये जाने का मामला छाया रहा। सदस्यों का कहना था कि अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं और ना ही कभी कॉल बैक करते हैं इस पर जिला पंचायत सीईओ डॉ. सौरभ सोनवणे द्वारा सभी अधिकारियों को फोन रिसीव करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि अगर मौके पर किसी अधिकारी ने फोन रिसीव नहीं किया तो कॉल बैक करके जानकारी संबंधित से लेनी चाहिए।
nn
nn
nn
nसमान्य प्रदर्शन समिति की बैठक में सबसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हनुमना अस्पताल में डॉक्टरों के नहीं रहने का मुद्दा उठाया गया। सदस्यों का कहना था कि क्षेत्र में डॉक्टर नहीं रहते हैं अस्पताल का हाल यह है कि मरीजों के लिए बिस्तरों में चादर तक नहीं रहते। मरीज को भरती नहीं किया जाता है बच्चों के टीकाकरण की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है स्वास्थ्य कर्मचारी क्षेत्र से गायब रहते हैं। बच्चों के टीकाकरण के लिए लोगों को भटकना पड़ता है। समाज प्रशासन समिति की बैठक में डीपीसी द्वारा बीआरसी एवं बीएससी की नियुक्ति में गड़बड़ी की जाने का मामला उठाए जाने के बाद जांच करने का निर्णय लिया गया एवं तीन सदस्यीय समिति का गठन भी किया गया। यह समिति एक सप्ताह में जांच करके अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर एफआईआर दर्ज कराने की बात भी कही गई हैं।
nn
nn
nn
nn
nजिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के रमसा विभाग की प्रभारी द्वारा बताया गया कि जिले में समान स्कूल एवं जवा में स्कूलों में 147-147 लाख रुपए की लागत से भवनों का निर्माण किया गया है। जिस पर सदस्यों ने सवाल उठाया कि समान स्कूल में बरसात के दिनों में जल भराव होता है जिससे छात्र स्कूल नहीं जा पाते हैं इस पर जानकारी दी गई की विद्यालय के समतलीकरण का निर्णय लिया गया है जिससे जल भराव की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।
nजल समस्या के बारे में सदस्यों ने बताया कि जावा में पेयजल टंकी तो बनी है लेकिन पाइप लाइन नहीं होने कारण पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। इस पर अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई की जिले में 109 पेयजल टंकियां को चालू कर दिया गया है और लोगों को पानी सप्लाई की जा रही है
nn
nn
nn
मछली पालन के लिए तीन तालाबों का चयन
nबैठक के दौरान मछली पालन के मामले में मौजूद मत्स्य निरीक्षक ने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य पालन संपदा योजना के तहत जिले में तीन तालाबों का चयन किया गया है जिसमें गोविंदगढ़, त्यौहार एवं हनुमना के तालाब शामिल हैं। जिले के गुरमा, लोनी एवं सूती तालाब में मत्स्य पालन के लिए उत्कृष्ट प्रजाति की मछलियों के बीज डाले गए हैं। इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में तालाबों को पट्टे पर देकर मछली पालन को बढ़ावा दिया जा रहा है।
nn
nn
nn
nn
बाल आशीर्वाद योजना में 174 बच्चे चिन्हित
nमहिला एवं बाल विकास अधिकारी प्रतिभा पांडे ने आंगनबाड़ी भवनों के बारे में सदस्यों के पूछने पर जानकारी दी कि जिले में 52 आंगनबाड़ी भवन के लिए राशि प्राप्त हुई दिन में 39 भावनों का निर्माण चल रहा है जबकि 13 भवनों के लिए 44 लख रुपए का आवेदन प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि बाल आशीर्वाद योजना में जिले से 174 बच्चे चिन्हित किए गए हैं जिनमें से 52 बच्चों की राशि आई है। जिले में जिन बच्चों के मां-बाप नहीं है ऐसे बच्चों को 4000 रुपये महीने की राशि दी जाती है।
nn