रीवा। शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ महेश शुक्ला समाजशास्त्र के विश्व समारोह में भाग लेने ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं। इस मौके पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अर्पिता अवस्थी, डॉ एसपी शुक्ल, डॉ शिप्रा द्विवेदी, डॉ.अमित तिवारी, डॉ. मधुलिका श्रीवास्तव, डॉ. सुरेंद्र कुमार यादव, डॉ. मोहम्मद परवेज, डॉ. निशा सिंह ने डॉ महेश को फूल और गुलदस्ते के साथ यात्रा के लिए विदा किया। डॉ महेश शुक्ला मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो रहे समाजशास्त्र के विश्व समारोह में लोकेटिंग ह्यूमन राइट्स इन ग्लोबलाइज्ड वल्र्ड सत्र की अध्यक्षता करेंगे।
nn
nn
nn
इस सेशन में दुनिया के कई देशों के प्रतिभागी अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। तदुपरांत दूसरे सत्र में डॉ महेश ग्रामीण भारतीय महिलाओं के सशक्तिकरण में स्व-सहायता समूह की भूमिका विषय पर अपना प्रेजेंटेशन देंगे। इस प्रेजेंटेशन में वह भारतीय ग्रामीण महिलाओं प्रमुखत: रीवा संभाग की स्व-सहायता समूह द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत चर्चा करेंगे। विश्व समारोह में देश के कई प्रदेशों से समाजशास्त्री जा रहे हैं। डॉ.शुक्ला मध्य प्रदेश के इकलौते प्रतिभागी हैं।
nn
nn
nn
nn
रीवा। जिले के सभी सरकारी महाविद्यालयों में आंतरिक समिति का गठन होगा। यह समिति लैंगिक उत्पीडऩ के मामलों की जांच करेगी। इस समिति के जरिये कार्यस्थल पर काम करने वाली महिलाओं को राहत देने की कोशिश की जा रही है। समिति गठन के लिए उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त ने सभी महाविद्यालय प्राचार्यों को निर्देश जारी किए हैं। निर्देश संबंधी जारी पत्र में उल्लेखित है कि प्राचार्यों को शासन द्वारा तय प्रारुप में समिति का गठन करना होगा। पद में वरिष्ठ महिला कर्मचारी को समिति का पीठासीन अधिकारी बनाया जायेगा। साथ में दो कर्मचारी सदस्य व 1 अशासकीय सदस्य को समिति में शामिल किया जायेगा।
nn
nn
nn
इस समिति के सदस्यों का विवरण महाविद्यालय में सूचना पटल की तरह प्रदर्शित करना होगा। ताकि सभी महिलायें सहजता से समिति तक पहुँच सकें। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि कार्यस्थल पर किसी भी महिलाकर्मी को यदि कोई अभद्र तरीके के इशारे या भाषा का उपयोग करता है तो उसके विरुद्ध इस समिति के समक्ष शिकायत की जा सकती है। शिकायतकर्ता का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जायेगा। शिकायत सही पाये जाने पर संबंधित के विरुद्ध सेवा नियमों के अंतर्गत कार्यवाही करने की अनुशंसा करने का अधिकार समिति को होगा।
nn