रीवा। राज्य शिक्षा केंद्र ने गत दिवस कक्षा 5वीं, 8वीं के संशोधित परिणाम घोषित किए हैं। राशिके ने पूरे प्रदेश के 5वीं, 8वीं के छात्रों के संशोधित परिणाम एक साथ जारी किए। सत्र 2022-23 की बोर्ड पैटर्न पर हुई परीक्षा का परिणाम माशिमं ने गत 15 मई को घोषित किया था, जो त्रुटिपूर्ण पाया गया। अब संशोधित परीक्षा परिणाम के तहत जिले के कक्षा 8वीं के अब 81.72 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि विगत 15 मई को घोषित परिणाम में जिले के 76.43 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे। इसी तरह कक्षा 5वीं के 87.82 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हो गए हैं, जबकि 15 मई को जारी परिणाम में 82.47 प्रतिशत छात्र ही उत्तीर्ण रहे। अर्थात् संशोधित परिणाम में दोनों कक्षाओं के उत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत 5-5 बढ़ गया है। गौरतलब है कि सत्र 2022-23 की यह परीक्षा राशिके ने विगत 25 मार्च से 11 अप्रैल के बीच कराई थी। कक्षा 5वीं की इस परीक्षा में जिले से 39 हजार 505 छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें से अब 34 हजार 706 छात्र उत्तीर्ण हो गए हैं। इसी तरह कक्षा 8वीं की परीक्षा में रीवा के 35 हजार 439 छात्र बैठे, जिनमें से अब 28 हजार 965 छात्र सफल हुए हैं।
n
nn
nn
nn
nप्रोजेक्ट के अंकों की नहीं हुई थी प्रविष्टि
nबताया गया कि विगत 15 मई को जब परिणाम जारी हुआ था, तब कुछ विद्यालयों द्वारा विद्यार्थियों के प्रोजेक्ट अंकों की प्रविष्टि नहीं की गई थी, जिसके कारण कुछ बच्चे अनुर्तीण हो गए थे। इतना ही नहीं, कई छात्र मात्र 1 या 2 विषयों में अनुतीर्ण रहे। राशिके ने समस्त विद्यार्थियों के डाटा विश्लेषण के उपरांत ऐसे लगभग 3 लाख 89 हजार से अधिक विद्यार्थियों को चिन्हित किया, जो स्कूलों द्वारा प्रोजेक्ट अंकों की प्रविष्टि नही करने के कारण या मात्र 1 या 2 विषयों में अनुतीर्ण थे। इन गलतियों को अब राशिके द्वारा सुधारा गया है।
n
nn
nn
nn
n22 से होगी पुन: परीक्षा
nइसके साथ ही, राशिके ने अनुतीर्ण या पूरक छात्रों के लिए पुन: परीक्षा का आयोजन कराने का निर्णय लिया है। इसके लिए राशिके ने समय-सारिणी भी घोषित कर दी है। यह परीक्षा 22 जून से आरम्भ होगी, जो 28 जून तक चलेगी। यह परीक्षा एक पाली में प्रात: 9 से साढ़े 11 बजे तक निर्धारित केंद्रों में आयोजित होगी। कक्षा 5वीं के अनुतीर्ण 7 हजार 777 और 8वीं के 10 हजार 253 छात्र इस परीक्षा मेंं शामिल हो सकते हैं।
n
nn
nn
n
nइधर, संशोधित परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद मॉडल स्कूल प्रबंधन ने भी कक्षा 9वीं में प्रवेश संबंधी संशोधित सूचना जारी की है। संशोधित सूचना के अनुसार कई ऐसे छात्र हैं, जो पहले अनुतीर्ण थे परंतु अब उत्तीर्ण हो गए हैं। ऐसे छात्रों को कक्षा 9वीं की प्रवेश परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जा रहा है। इच्छुक छात्र प्रवेश परीक्षा का ऑनलाइन फार्म 8 जून तक भर सकेंगे।
n०००००००००००
nn