nn
रीवा। सुव्यवस्थित यातायात संचालन को दृष्टिगत रखते हुए ज्योति सीनियर सेकेण्ड्री विद्यालय के प्राचार्य विद्यालय में कक्षाओं के संचालन के पश्चात छात्र-छात्राओं को तथा अभिभावकों के आगमन एवं निर्गमन के लिए समस्त प्रवेश द्वार खोले ताकि उक्त मार्ग में यातायात का अत्याधिक दबाव न होने पाये और किसी भी प्रकार की सड़क दुर्घटना की संभावना न हो।
nn
हुजूर अनुभाग के अनुविभागीय दण्डाधिकारी अनुराग तिवारी ने ज्योति सीनियर सेकेण्ड्री विद्यालय के प्राचार्य को निर्देश दिये हैं कि यह विद्यालय नगर से होकर गुजरने वाले एनएच-7 मार्ग पर स्थित है जिस पर अत्याधिक यातायात का दबाव रहता है। उक्त मार्ग में आपके विद्यालय का प्रवेश द्वार भी स्थित है। विद्यालय में कक्षाओं के संचालन के पश्चात छात्रों को छोड़ते समय स्कूल प्रबंधन द्वारा दो प्रवेश द्वार होने के बाद भी एक ही प्रवेश द्वार खोला जाता है जो कि आपत्ति जनक है। उन्होंने कहा कि यातायात संचालन को ध्यान में रखते हुए छात्रों एवं अभिभावकों के आने एवं जाने के लिए
nn
nn
nn
जन सेवा अभियान में संभाग में 356128 आवेदन पत्र मंजूर
n रीवा। रीवा संभाग के सभी जिलों में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत अब तक संभाग में 3712 शिविर लगाए गए हैं। इन शिविरों में आम जनता से 401621 आवेदन पत्र प्राप्त कर उन्हें ऑनलाइन दर्ज किया गया है। इन आवेदन पत्रों में 356128 आवेदन पत्र मंजूर किए गए हैं। विभिन्न कारणों से 4989 आवेदन पत्र अमान्य किए गए हैं। विभिन्न विभागों द्वारा शेष लंबित 40504 आवेदन पत्रों में कार्यवाही करके इनका निराकरण किया जा रहा है। इस संबंध में कमिश्नर अनिल सुचारी ने बताया कि जनसेवा अभियान में अविवादित नामांतरण, अविवादित बंटवारा, जाति प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, किसान सम्मान निधि, भवन अनुज्ञा, ड्राइविंग लाइसेंस सहित 67 सेवाओं के आवेदन पत्रों का निराकरण करके हितग्राहियों को वांछित सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
n कमिश्नर ने बताया कि रीवा जिले में अब तक 1379 शिविर लगाकर आमजनता से 108624 आवेदन पत्र प्राप्त किए गए हैं। इनमें से 98612 आवेदन पत्रों को स्वीकृति प्रदान कर आवेदकों को वांछित सेवाएं दी गई हैं। विभिन्न कारणों से 150 आवेदन पत्र अमान्य किए गए हैं। शेष 9862 आवेदन पत्रों में कार्यवाही की जा रही है। सतना जिले में 914 शिविरों में कुल 86431 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। इनमें से 78738 आवेदन पत्र मंजूर किए गए हैं तथा विभिन्न कारणों से 1538 आवेदन पत्र अमान्य किए गए हैं। शेष 12111 आवेदनों पर कार्यवाही की जा रही है। सीधी जिले में 863 शिविरों में 94171 आवेदन पत्र दर्ज किए गए हैं। इनमें से 79822 आवेदन पत्रों को मंजूरी दी गई है। अलग-अलग कारणों से 3263 आवेदन अमान्य किए गए हैं। शेष 11086 आवेदनों में कार्यवाही की जा रही है। सिंगरौली जिले में अब तक 556 शिविर लगाकर 112395 आवेदन पत्र ऑनलाइन दर्ज किए गए हैं। इनमें से 98966 आवेदन पत्रों को मंजूर किया गया है। विभिन्न कारणों से 38 आवेदन पत्र अमान्य किए गए हैं। शेष 13391 आवेदन पत्रों में निराकरण की कार्यवाही की जा रही है। जिन आवेदन पत्रों में शासन के नियमों और निर्धारित प्रक्रिया के कारण समय निर्धारित है उन पर कार्यवाही की जा रही है। सभी लंबित आवेदन पत्रों का 31 मई तक अनिवार्य रूप से निराकरण किया जाएगा।
n
nn
nn
nविधानसभा अध्यक्ष ने डिघौल-सेमरिया मार्ग का भूमि पूजन किया
nn
रीवा। विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने गत दिवस ने भ्रमण के दौरान 84.62 लाख रुपए की लागत से एक किलोमीटर लंबाई के डिघौल-सेमरिया मार्ग का भूमि पूजन किया।
n इस अवसर पर अपने उद्बोधन में श्री गौतम ने कहा कि देवतालाब विधानसभा का कोई भी गांव या कस्बा मुख्य मार्ग से वंचित नहीं रहेगा। हर तरफ सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। साथ ही पुरानी सड़कों का मजबूतीकरण कार्य भी हो रहा है। उन्होंने कहा कि सड़कों के साथ-साथ पुल-पुलियों को भी बनवाया जा रहा है ताकि कस्बे बारहमास मुख्य सड़क से जुड़े रहें। विधानसभा अध्यक्ष ने निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए कि तय किए गए आगामी 3 माह की समयावधि में पूरी गुणवत्ता के साथ सड़क निर्माण करें तथा पुलियों में ह्यूम पाइप डालकर हार्ड शोल्डर कार्य कराएं। उन्होंने ग्रामवासियों से अपील की कि सड़क निर्माण में सहयोगात्मक भाव रखें तथा विकास में कंधे से कंधा मिलाकर सहभागी बनें। इस दौरान सुरेंद्र सिंह चंदेल, मन्नू गुप्ता, अखिलेश सिंह, शिवपूजन शुक्ल, जनसंपर्क सहायक म.प्र. विधानसभा पुष्पेंद्र गौतम, सहित निर्माण एजेंसी व लोक निर्माण विभाग के अधिकारी तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।
n
nn
कमिश्नर आज करेंगे कृषि तथा संबंधित विभागों की समीक्षा
n रीवा। कृषि तथा इससे संबंधित विभागों की संभागीय समीक्षा बैठक 25 मई को सुबह 11.30 बजे से कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित की जा रही है। बैठक में कमिश्नर अनिल सुचारी कृषि उत्पादन आयुक्त की प्रस्तावित बैठक के एजेण्डा बिन्दुओं की विभागवार समीक्षा करेंगे। बैठक में कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी, सहकारिता, मण्डी बोर्ड, बीज निगम, मछली पालन, विपणन संघ तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को एजेण्डा बिन्दुओं की जानकारी के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।
n
nn
nn
nn
nजनसेवा अभियान में चिन्हित सेवाओं का लाभ पात्र हितग्राही को शत-प्रतिशत दिलाया जाना सुनिश्चित करें – कलेक्टर
n15 अप्रैल तक की शिकायतों का शत-प्रतिशत निराकरण करें
n31 मई तक शिकायतों का निराकरण न करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध होगी कार्यवाही कलेक्टर
n रीवा।कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल की अध्यक्षता में आज टीएल बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसेवा अभियान में चिन्हित 67 सेवाओं का लाभ विभागीय अधिकारी पात्र हितग्राहियों को शत-प्रतिशत दिलाएं। इसके साथ ही 15 अप्रैल तक दर्ज शिकायतों का शत-प्रतिशत निराकरण करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि 31 मई तक जिन विभागीय अधिकारियों द्वारा शत-प्रतिशत शिकायतों का निराकरण नहीं कराया जाएगा उनके विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
n बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का एल-1 अधिकारी अपने स्तर से समाधानकारक निराकरण कर संतुष्टि पूर्वक बंद कराएं तथा उनमें प्रतिवेदन भी फीड करें। कलेक्टर ने कहा कि आगामी 26 मई को इस संबंध में पुन: समीक्षा की जाएगी। उन्होंने इसके अतिरिक्त मई माह की शिकायतों व अन्य शिकायतों को संतुष्टिपूर्वक निराकरण कराए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में लाड़ली बहना योजना की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि हितग्राहियों के आधार सीडिंग व डीबीटी के कार्य को महिला एवं बाल विकास विभाग के मैदानी अमले के कर्मचारी बैंक से समन्वय स्थापित कर पूर्ण करें। इस योजना में प्राप्त आपत्तियों का 31 मई तक निराकरण करें ताकि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एक जून से हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किये जा सके।
n उन्होंने जन सेवा पोर्टल में दर्ज जाति प्रमाण पत्र के आवेदनों को एसडीएम के साथ शिक्षा विभाग के अधिकारियों को समन्वय बनाकर जारी कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पशुपालन विभाग के अमले को निर्देशित किया कि पशुओं में होने वाली लंपी बीमारी से बचाव के लिए उपलब्ध कराए गए टीके पशुओं को लगाएं तथा जिन ग्राम पंचायतों के पशुओं में इस बीमारी के लक्षण दिखे वहां पहले कार्य करें। बैठक में आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, सीईओ जिला पंचायत डॉ सौरभ सोनवणे, सहायक कलेक्टर सोनाली दवे, अपर कलेक्टर नीलमणि अग्निहोत्री, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय सहित एसडीएम, सीईओ जनपद तथा जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी एवं जनपद स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे।
nn