nn
nरीवा। तत्कालीन रीवा एसपी वर्तमान मुख्य दमोह एसपी राकेश कुमार सिंह का एक सराहनीय कार्य सोशल मीडिया में चर्चा में है। फेसबुक पर एक युवक ने दमोह एसपी आईपीएस राकेश कुमार सिंह से मदद मांगी और उन्होंने उस युवक की फरियाद को सुनते हुए 24 घंटे के अंदर रीवा पुलिस के माध्यम से उसकी समस्या का निराकरण भी करा दिया। मामला रीवा का ही है, ऑटो में बेड छूट जाने के बाद शिकायत थाना में की गई थी और इसी शिकायत को लेकर युवक ने वर्तमान दमोह sp आईपीएस राकेश कुमार सिंह से मदद मांगी गई थी।
nn
nn
nक्या है मामला…
nफेसबुक पर रीवा के युवक आदर्श पांडे ने एक पोस्ट करते हुए बताया की उनके ससुर गुलाब प्रसाद त्रिपाठी बीते 2 मार्च को ऑटो से अपने घर जा रहे थे इस दौरान उनका बैग ऑटो में छूट गया जिसमें बंदूक का लाइसेंस जिंदा कारतूस सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी थे. इसकी शिकायत उनके द्वारा थाना में की गई है। युवक ने पोस्ट में बताया कि इसी शिकायत को लेकर उनके द्वारा दमोह एमपी आईपीएस राकेश कुमार सिंह को फेसबुक में मैसेज किया गया, मैसेज करने के साथ ही मात्र 10 सेकंड में मदद के लिए आए हुए मैसेज का रिप्लाई दमोह एसपी ने युवक को दिया और युवक से पूरी जानकारी ली और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया जिसके बाद युवक ने पोस्ट में बताया कि मात्र 24 घंटे के अंदर उनकी समस्या का समाधान हो गया और ऑटो में बैठ भी बरामद हो गया इसके साथ ही हर एक सामग्री जो बैग में थी वह भी मुझसे मिल गई.
nn
nn
nn
nn
nn
nn
nn
फेसबुक पर दिया धन्यवाद
nयुवक आदर्श पांडे ने तत्कालीन रीवा एसपी व वर्तमान में दमोह एमपी आईपीएस राकेश कुमार सिंह का धन्यवाद फेसबुक पर किया। इतना ही नहीं युवक के पोस्ट पर आईपीएस राकेश कुमार सिंह ने इस कार्य के लिए रीवा पुलिस का धन्यवाद भी किया है आपको बता दें कि राकेश कुमार सिंह द्वारा युवक को की गई मदद की काफी सराहना हो रही है। फेसबुक पर मदद मांगने पर वह तुरंत एक्टिव हुए और रीवा पुलिस से बात करते हुए युवक को राहत दिलाई। हालांकि आईपीएस राकेश कुमार सिंह के रीवा का कार्यकाल भी काफी सराहनीय रहा है।