रीवा। विद्युत विभाग ने शुक्रवार की रात को बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चलाया। विवेकानंद में बिजली चोरी करते एक प्रिंटिंग प्रेस मिला। मीटर बायपास कर बिजली की चोरी की जा रही थी। उपभोक्ता के खिलाफ बिजली चोरी का प्रकरण तैयार किया गया है। मीटर भी जब्त कर लिया गया है।
nज्ञात हो कि रीवा शहर में बड़े व्यापारी, उद्यमी और दुकानदार चोरी छिपे बिजली की बड़ी चोरियां करते हैं। मीटर से छेड़छाड़ कर विभाग को बड़ी चपत लगाने से भी नहीं चूकते। इन बिजली चोरों को पकडऩे के लिए विद्युत विभाग ने रात में भी चेकिंग अभियान शुरू की है। शुक्रवार को शहर संभाग के कार्यपालन अभियंता नरेन्द्र मिश्रा के निर्देश पर जेई एपी अग्निहोत्री और अजय मिश्रा ने विवेकानंद नगर में दबिश दी। विवेकानंद नगर में संचालित प्रिंटिंग प्रेस में बड़ी बिजली चोरी पकड़ी गई। यह कनेक्शन श्यामकली साहू पति जोखूलाल साहू के नाम से चल रहा था। प्रिंटिंग प्रेस पूरी तरह से बिजली चोरी से चल रहा था। प्रिंटिंग प्रेस में लगे मीटर से छेड़छाड़ की गई थी। जांच में पाया गया कि मीटर के अंदर से ही दो तार डायरेक्ट किए गए थे। इससे मीटर में रीडिंग दर्ज नहीं हो रही थी। सीधे बिजली का उपयोग प्रिंटिंग प्रेस को चलाने में किया जा रहा था। लंबे समय से यह चोरी हो रही थी। इसका भांडा शुक्रवार को जांच के दौरान फूट गया। विद्युत विभाग की टीम ने बिजली चोरी करने पर विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत उपभोक्ता के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। वहीं मीटर भी जब्त कर कनेक्शन काट दिया गया है। इस कार्रवाई से बिजली चोरी करने वालों में हड़कंप की स्थिति बनी है।
nn
nn
nn
बड़े संस्थानों में होती है बड़ी चोरी
nबिजली चोरी की यह पहली घटना नहीं है। बिजली से छेड़छाड़ कर कई बड़े संस्थान बिजली की चोरी करते हैं। इनके खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान चलाने की जरूरत है। अधिकांश निर्माण कार्य भी बिजली की चोरी से हो रहे हैं। इस बिजली चोरी के कारण ही रीवा का नाम प्रदेश में खराब है। इस अवैध काम में विद्युत विभाग के लाइन स्टाफ और मीटर रीडर की भूमिका संदिग्ध है। इनके संरक्षण में ही सारी बिजली की चोरियाां होती है।