रीवा। रीवा में इस समय नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा है। इस टूर्नामेंट में शामिल होने एक खिलाड़ी दिल्ली से 10 हजार रुपए खर्च कर एयर लाइंस से जबलपुर फिर बायरोड रीवा पहुंचे। स्कूल के सहपाठियों के साथ नाइट मैच खेला। हालांकि वह मैच जीत नहीं पाए लेकिन इस जुनून के आगे दूरियां भी कम पड़ गईं थीं।
nn
nn
nज्ञात हो कि जीत सेवा संस्थान एवं अरमान फाउंडेशन के आयोजन में मार्तण्ड स्कूल ग्राउंड में आयोजित सद्भावना कम नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में एफएमएस 11 एवं रॉयल उपरहटी के मध्य खेला गया। फ्रोमेंस स्कूल के सन 1998 बैच के विद्यार्थियों में क्रिकेट के प्रति अत्यंत लगाव देखा गया। क्रिकेट की वजह से खिलाड़ी रीवा शहर में खेलने के लिए दूर दूर से आए हैं। इस टीम के एक खिलाड़ी दिल्ली से सिर्फ मैच खेलने के लिए पहुंचे। दोनों टीमों के बीच जानदार मुकाबला हुआ। हालांकि एमएमएस 11 को मैच में हार का सामना करना पड़ा। एफएमएस 11 की ओर से गौरव तिवारी, सतीश ङ्क्षसह, मरजीत सिंह, राहुल खंडेलवाल , मयंत गोयल, धीरेन्द्र गुप्ता, समीर खान, बलबीर ङ्क्षसह, मितेश खरे, सैयद अली असद, विजय आनंद मांडौ, डॉ असगर निजामी, सुनील आहूजा आदि ने नाइट क्रिकेट मैच में हिस्सा लिया।
n०००००००००००००
nn
nn
nn
nn