रीवा। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निर्देशानुसार रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के आयोजकत्व में इंटरस्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत अंतिम दो क्वार्टर फाइनल मैच खेले गये, जिनमें महाराजा पब्लिक स्कूल ने राजहंस स्कूल एवं नीसेन्ट इंडियन स्कूल ने गीतांजलि पब्लिक स्कूल को पराजित करते हुये सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय स्टेडियम में नीसेन्ट इंडियन स्कूल एवं गीतांजलि पब्लिक स्कूल की टीमों के बीच तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। 50-50 ओवर के इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुये नीसेन्ट इंडियन स्कूल के बल्लेबाजों ने अच्छी शुरूआत की व एक समय उनका स्कोर 4 विकेट पर 124 रन था तथा वो एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य की ओर बढ़ रहे थे। पर इसी समय गीतांजलि स्कूल के गेंदबाजों एवं फील्डरों ने पलटवार करते हुये गीतांजलि के अंतिम 6 विकेट मात्र 1 रन देकर ले लिये जिससे उनकी पूरी टीम 23 वें ओवर में ही 125 रनों सिमट गयी । नीसेन्ट स्कूल की ओर से ने सर्वाधिक 42 रनों की पारी हिमांशु पाण्डेय ने खेली। उनके अतिरिक्त रिषभ सिंह ने भी 30 रन बनाये। गीतांजलि स्कूल की ओर से उनके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज मनुज गुप्ता ने पहले मैच की तरह इस मैच में भी बेहतरीन गेंदबाजी की तथा 23 रन देकर 6 विकेट हासिल किये। कुलदीप साकेत ने 2 विकेट लिये। जीत के लिये जरूरी 126 रनों के सामान्य से लक्ष्य को भी पाने में गीतांजलि पब्लिक स्कूल के बल्लेबाज असफल रहे व उनके विकेट लगातार गिरते रहे तथा 23वें ओवर में ही गीतांजलि स्कूल की पूरी टीम मात्र 77 के योग पर सिमट गयी। गेद से 6 विकेट लेने वाले मनुज गुप्ता ने बल्ले से भी सर्वाधिक 20 रनों की पारी खेली। नीसेन्ट स्कूल के सभी गेंदबाजों ने प्रभावशाली गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। संजय साकेत ने 4 विकेट एवं हिमांशु पाण्डेय ने 3 विकेट हासिल किये। इस प्रकार नीसेन्ट इंडियन स्कूल की टीम ने 48 रनों से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पवन तिवारी एवं नवीन तिवारी इस मैच के अंपायर रहे व स्कोरिंग विकास सिंह ने की।
n———-
nमहाराजा स्कूल 5 विकेट से विजेता
nवहीं एमपीसीए क्रिकेट मैदान में खेले गये चौथे व अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच में महाराजा पब्लिक स्कूल एवं राजहंस स्कूल के बीच खेला गया मैच जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुये राजहंस स्कूल के बल्लेबाजों ने विकेट पर टिकने की क्षमता अवश्य दिखाई पर रन गति को ठीक नहीं रख सके, जिससे ओवर तो खत्म होते रहे पर रन नही बने ऐसी स्थिति मे महाराजा स्कूल के गेंदबाज दीपक पटेल कहर बनकर टूट पड़े और एक के बाद एक 6 विकेट लेकर राजहंस की पारी को 147 रनों के योग पर ढेर कर दिया इन 147 रनों के लिये राजहंस की टीम ने 44 ओवर खेले। राजहंस स्कूल की ओर से अतुल तिवारी ने 33 रन व शिव गुप्ता ने 21 रन बनाये । दीपक पटेल ने 10 ओवरों में 25 रन देकर 6 विकेट हासिल किये । जीत के लिये मिले 148 रनों के लक्ष्य को महाराजा पबिल्क स्कूल की टीम ने आसानी से 28 वें ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया और मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज की। महाराजा स्कूल की ओर से सोमदीप सिंह ने सर्वाधिक 36 रन बनाये उनके अतिरिक्त कार्तिकेय बागरी ने 29 रन व आदर्श सिंह ने नाबाद 19 रनों की उपयोगी पारियां खेलकर अपनी टीम की जीत में सराहनीय योगदान दिया। मैच के दौरान महाराजा स्कूल के खेल शिक्षक कमलेश शुक्ला, जगदीप बावेजा एवं समर्थ सिंह मौजूद रहे तथा अपनी टीम के हौसले को बढ़ाया। इस मैच में जीतेन्द्र गुप्ता एवं रोहित सिंह अंपायर रहे, जबकि स्कोरर का दायित्व रोशन मिश्रा के द्वारा निभाया गया।
n———-
nये टीमें पहुंचीं सेमीफाइनल में
nइस प्रकार प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चारों टीमों का निर्धारण हो चुका है। जिसके अनुसार शासकीय मार्तण्ड स्कूल क्रमांक 2, बीबीएस स्कूल, महाराजा पब्लिक स्कूल एवं नीसेन्ट इंडियन स्कूल की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गयी हैं। आरडीसीए की इंटरस्कूल प्रतियोगिता के दोनों सेमीफाइनल मैच 4 अक्टूबर को खेले जाएंगे।
n००००००००००
nn