स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ऑनर के काफी दिनों से इंडिया में कोई स्मार्टफोन लॉन्च नहीं हुआ है, लेकिन हाल ही में कंपनी ने चीनी मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन Honor Play 60 Plus लॉन्च किया है। इस डिवाइस को काफी तगड़े फीचर्स के साथ लाया गया है और इसकी कीमत भी एवरेज रखी गई है।
Honor Play 60 Plus के फीचर्स
ऑनर पल्स 60 पल्स में 720 x 1610 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.77 इंच की एचडी+ अलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है। यह हैंडसेट एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है और इसमें क्वालकॉम का Snapdragon 4 Gen 2 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 4nm फेब्रिकेशन्स पर बना है और 2.3GHz क्लॉक स्पीड पर रन करता है।
Honor Play 60 Plus की कीमत
ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आने वाले ऑनर के इस नए स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है, वही सेलफी के लिए इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन 12GB रैम + 8GB वर्चुअल रैम के साथ 512GB स्टोरेज में लॉन्च हुआ है और चीन में इसकी कीमत 1699 Yuan यानी इंडिया के हिसाब से 19,500 रुपये के करीब है।