Honey Trap: Rewa girl threatened minister’s OSD by calling him a media person! Demanded Rs 2 crore and threatened to implicate him in rape case:रीवा जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती द्वारा राजधानी भोपाल में मंत्री के तत्कालीन ओएसडी के साथ हनीट्रेप का मामला सामने आया है। एक तथाकथित युवती ने उन्हें रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर दो करोड़ रुपए की मांग की है। इतना ही नहीं आरोपी महिला ने डिमांड पूरी नहीं करने पर फरियादी को एडिटेड वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी भी दी थी। आए दिन कॉल कर उन्हें धमकाया जा रहा था। इससे तंग आकर उन्होंने भोपाल के हबीबगंज थाने में रीवा की युवती के खिलाफ ब्लैकमेल यानी हनीट्रेप करने का केस दर्ज कराया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया है।
हबीबगंज पुलिस ने बताया कि प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के ओएसडी के तौर पर फरियादी डॉ. जीवन रजक पदस्थ रहे हैं। 13 जुलाई 2023 से एक युवती, मंत्री के ओएसडी डॉ. जीवन रजक के पास पहुंची। वह अक्सर काम के सिलसिले में मंत्री के ओएसडी रजक के पास आना जाना करती थी। डॉ. रजक ने जब महिला द्वारा दिया गया काम करने से इनकार कर दिया, तो उसने उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी देना शुरू कर दिया। महिला करीब 10 महीने से डॉ. रजक को धमका रही थी। महिला की मनमर्जी के काम नहीं करने पर वह रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी भी देती थी।
जिसके चलते बीते दिनों मंत्री के तत्कालीन ओएसडी डॉ. रजक ने जब महिला की बात नहीं मानी, तो वह उनके शिवाजी नगर स्थित घर पहुंच गई। यहां बाचतीत के दौरान महिला ने डॉ. रजक को धमकी दी अगर उसे 2 करोड़ रुपए नहीं दिए तो, एक एडिटेड वीडियो वायरल कर देगी। जिससे ओएसडी की बदनामी होगी। साथ ही रेप के झूठे केस में जेल तक जाना होगा।
मामले की जांच कर रहे एएसआई नारायण ने बताया कि पीड़ित ने एफआईआर में इस बात का जिक्र किया है कि आरोपी महिला से पीछा छुड़ाने, उसे लाखों रुपए दे चुके हैं। उसकी डिमांड लगातार बढ़ती जा रही थी। महिला आए दिन घर आकर शोर मचाकर कॉलोनी में भी बदनाम करने की बात कहती थी। फरियादी ने फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं किया है, वह कुल कितनी रकम आरोपी महिला को दे चुका हैं।
शिकायत में फरियादी डॉ. जीवन रजक ने पुलिस को बताया कि आरोपी महिला रीवा जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र की रहने वाली है। वह स्वयं को उत्तर प्रदेश के एक मीडिया हाउस का प्रतिनिधि बताती थी। वह दूसरे मीडिया हाउस के एग्जीक्यूटिव की तरह ऑफिस मिलने आती थी। शुरुआत में वह कई काम कराने का दबाव बनाती थी। बात नहीं मानने पर जीवन को बर्बाद करने की धमकी देने लगी थी।
हबीबगंज थाना प्रभारी सरिता वर्मन ने बताया कि आरोपी महिला रीवा की रहने वाली है। शुरूआती जांच में यह बात सामने आई है कि वे रीवा में भी कई लोगों को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लेकमेल कर चुकी है। उसके खिलाफ वहां भी प्रकरण दर्ज हैं। कुछ लोगों ने अदालत में प्राइवेट कम्प्लेंट भी फाइल कर रखी हैं। फरियादी मंत्रालय में अवर सचिव पीएचई विभाग के पद पर पदस्थ हैं।