होंडा की गाड़ियां भारत में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर हैं कंपनी ने हैचबैक से लेकर एमपीवी तक हर सेगमेंट में अपनी गाड़ियां पेश कर रखी हैं और अब जल्दी कंपनी अपनी एक और 7 सीटर कार को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी 2024 में Honda BR-N7X को लॉन्च करने जा रही है, जानकारी के मुताबिक यह कार पहले इंडोनेशिया में लॉन्च होगी उसके बाद भारत में आएगी।
कैसी है Honda BR-N7X कार
इस 7 सीटर गाड़ी में आपको काफी स्पेस देखने को मिलने वाली है, इसमें 1.5L DOHC i-VTEC इंजन लगाया गया है और उसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है, बता दे यह इंजन 121 PS की पावर और 145 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 6 एयरबैग के साथ आने वाली इस गाड़ी में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट और क्रूज कंट्रोल के साथ 360 डिग्री कैमरे जैसे स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं।
Honda BR-N7X कार की कीमत
Honda BR-N7X की कीमत की बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें इंडोनेशिया में इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत IDR 319.4 million यानी करीब 17 लाख रुपये है।