ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा का एक्टिवा स्कूटर देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है, हर साल होंडा एक्टिवा के लाखों यूनिट बिकते हैं, अब बढ़ते समय के साथ कंपनी इसका अपग्रेडेड वर्जन लाने वाली है। जी हां जल्द ही इंडियन मार्केट में होंडा एक्टिवा स्कूटर का इलेक्ट्रिक वर्जन Honda Activa EV देखने को मिलने वाला है। होंडा एक्टिवा ईवी का लुक काफी रोमांचक होने वाला है। आईए इसके कुछ फीचर्स और कीमत पर नजर डालते हैं।
कैसा होगा होंडा का इलेक्ट्रिक स्कूटर
मिली जानकारी के मुताबिक होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने में होंडा एक्टिवा के मौजूदा पेट्रोल वेरिएंट की तरह ही होगा, लेकिन इसमें कुछ अंदरूनी बदलाव किए जा सकते हैं। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा जो बैटरी लेवल, रेंज, स्पीड और ओडोमीटर जैसी जानकारी देगा।
होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत
होंडा के इस आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर में 70 से 80 किलोमीटर तक की रेंज मिलेगी और इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास हो सकती है। बता दे कंपनी की तरफ से अभी इसके फीचर्स और कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं आई है लेकिन गुप्त सूत्रों से पता चला है कि इसकी कीमत 1.20 लाख के आसपास हो सकती है।