रीवा। नई दिल्ली आनंद विहार ट्रेन के स्लीपर कोच में रीवा के लिए 16 मार्च की टिकट नहीं मिलेगी। ट्रेन के स्लीपर कोच में उक्त दिनांक को बम्पर 200 से ऊपर तक वेटिंग पहुंच गई है। इस कारण रेलवे ने अब 16 मार्च को स्लीपर टिकट बुक न करने पर खेद (रिग्रेट) जताया है। इस सुपरफास्ट ट्रेन के स्लीपर कोच में 14 मार्च से ही वेटिंग संख्या 100 के पार चल रही है। टे्रन में 17 मार्च को वेटिंग संख्या 154 तक पहुंच गई है। ट्रेन के थर्ड एसी कोच में भी वेटिंग संख्या 100 के करीब पहुंचने को है। होली से दो दिन पहले 16 मार्च को ही थर्ड एसी कोच में वेटिंग 73 है। गौरतलब है, आगामी 18 मार्च शुक्रवार को होली का त्योहार है। इसके उपरांत 20 मार्च तक अवकाश जैसा माहौल रहेगा। इस लिहाज से त्योहार का लम्बा वीकेंड प्लान करके लोग अपने घर आना चाहते हैं। देश की राजधानी से आने वाली एकमात्र टे्रन में अधिकांश यात्रियों की नजर है। यही वजह है कि बीते वर्षों की तरह इस बार भी टे्रन में रिकॉर्ड बुकिंग हुई है। वेटिंग संख्या को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि त्योहार के समय मारामारी होने पर इस टे्रन में बिना टिकट भी लोग घुस सकते हैं। यह स्थिति कमोवेश हर त्योहार में इस टे्रन की होती है। इसके बावजूद स्थानीय सांसद से लेकर रेल प्रशासन ने कभी स्थिति मेें सुधार के लिए कोई विकल्प नहीं ढूंढा।
167 की वेटिंग रेवांचल में
इसी तरह नियमित रेवांचल ट्रेन में उमड़ी भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। नियमित रेवांचल के स्लीपर कोच में 17 मार्च को वेटिंग संख्या 167 तक पहुंच चुकी है। ट्रेन के थर्ड एसी कोच में भी वेटिंग बढ़ती जा रही है। यही स्थिति वापसी के दौरान रीवा से भोपाल के समय रेवांचल टे्रन में बनेगी। ऐसे मौके पर पमरे भोपाल से रीवा के बीच एक और स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा कर चुका है, जो 14 मार्च से दौडऩे लगेगी।
यह टे्रन भी अभी से फुल
इसके अलावा रीवा आने वाली साप्ताहिक राजकोट व केवडिय़ा ट्रेन में भी यात्रियों की खासी भीड़ रहेगी। चूंकि विंध्य के बहुधा लोग गुजरात प्रदेश में कामगर हैं और त्योहार के मौके पर घर पहुंचने की ललक उनमें भी रहती है। ऐसे में उन्हें वहां से सीधे रीवा पहुंचने के लिए केवल दो साप्ताहिक टे्रन मिलती हैं, जिनमें बेहद भीड़ होना तय है। गुजरात से आने वाले यात्रियों के लिए कम से कम त्योहार के समय हफ्ते भर नियमित ट्रेन चलाने की आवश्यकता है।
यहां भी होगी फजीहत
इतवारी नागपुर से चलने वाली स्पेशल ट्रेन में भी यात्रियों की खासी फजीहत होगी। खास त्योहार के मौके पर पमरे ने इस ट्रेन के अतिरिक्त फिलहाल कोई विकल्प नहीं दिया है। ऐसे ही इंदौर, बिलासपुर, शटल व इंटरसिटी ट्रेन में भी यात्रियों के बीच सीट को लेकर जद्दोजहद होना तय है। इन सभी टे्रनों मेेंं बुकिंग की स्थिति देखकर यात्री दूसरे साधनों से सफर करने पर विचार कर रहे हैं।
टे्रनों में वेटिंग की स्थिति…
रेवंाचल ट्रेन संख्या 12185
दिनांक स्लीपर एसी थर्ड
15 मार्च 37 आरएसी26
16 मार्च 119 36
17 मार्च 167 आरएसी14
——-
आनंद विहार ट्रेन संख्या 12428
दिनांक स्लीपर एसी थर्ड
15 मार्च 133 36
16 मार्च रिग्रेट 73
17 मार्च 154 35
०००००००००००