Hero Splendor Plus Xtec: नए अवतार में दिखेगी स्प्लेंडर, Automatic फीचर्स कम कीमत में….
आज के परिवेश में मोटरसाइकिल खरीदना काम हो गया है पहले दिनेश चैनल घरों में ही मोटरसाइकिल हुआ करती थी लेकिन आज गरीब परिवार से लेकर मध्यम वर्ग हुआ अमीर परिवारों के घरों में मोटरसाइकिलों की लाइन लगी हुई है शायद यही वजह भी है कि दो पहिया वाहन निर्माता कंपनियों के बीच में इतनी कड़ी टक्कर हो गई की आए दिन दो पहिया वाहन निर्माता कंपनियां कोई ना कोई नया मॉडल नए फीचर्स के साथ लॉन्च करती ही रहती हैं।
टू व्हीलर की बात हो और स्प्लेंडर का नाम ना लिया जाए ऐसा हो नहीं सकता। स्प्लेंडर सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला टू व्हीलर का मॉडल है। और अब स्प्लेंडर के चाहने वालों के लिए एक नई खबर या सामने आई है कि स्प्लेंडर को और आधुनिक तरीके से नए मॉडल में लॉन्च किया गया है। दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो ने Hero Splendor Plus Xtec को लांच किया है। जिसमें फुल-डिजिटल मीटर और कनेक्टिविटी फीचर्स जैसे इनकमिंग कॉल अलर्ट दिए गए हैं।
बताया गया की संतान ने 97.2CC इंजन पावर इसमें दिया गया है। जिसका एवरेज भी करीब 65 से 70 किलोमीटर का बताया जा रहा है इतना ही नहीं एक बार टाइम फुल करने में 750 किलोमीटर की दूरी तय कर सकते हैं क्योंकि इसमें 9.8 लीटर की टंकी दी गई है। महेश की कीमत की बात की जाए तो करीब 90000 रुपए में आप इसे अपने घर ले जा सकते हैं।