जब भी इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात आती है तो उसमें ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम सबसे पहले लिया जाता है, क्योंकि सबसे पहले इसी कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए थे, हालांकि अब इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली तमाम कंपनियां है जो नए-नए फीचर्स के साथ आए दिन इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर रही है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ती मांग को देखते हुए हीरो भी अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आ रही है। जी हां हीरो जल्द ही Hero AE 8 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रही है, यह 2025 की पहली तिमाही मे लॉन्च हो सकता है। जानकारी के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 80 से 85 किलोमीटर की रेंज मिलने वाली है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे की होने वाली है।
कितनी होगी Hero AE 8 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत
हीरो अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कई नये और खास फीचर्स के साथ लेकर आएगी, हालांकि अभी इसके फीचर्स के बारे में ज्यादा कोई खुलासे नहीं हो पाए हैं। Hero AE 8 price के बारे में बात करें तो जानकारी के मुताबिक इसकी शुरुआती कीमत 70 हज़ार रुपए हो सकती है, वहीं इसके टॉप वैरियंट की प्राइस 95 हजार रुपए तक जा सकती है।