Harbhajan Singh gave important tips to Rewa players: रीवा।जिला फुटबॉल संघ के तत्वाधान में आयोजित अंडर-19 फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच 5, एसएएफ बॉयज क्लब विरुद्ध रीवा सिटी एफसी क्लब के बीच खेला गया। जिसमें एसएएफ बॉयज क्लब ने 2-0 में गोल से मैच जीत लिया। एसएएफ के बॉयज क्लब की तरफ से जर्सी नंबर 13 आर्यन पटेल मैच के पहले हाफ में की एक गोल कर अपने टीम को बढ़त दिला दी, मैच के दूसरे हाफ में जर्सी रा नंबर 10 अभिषेक तिवारी ने दूसरा गोल कर अपने टीम की जीत सुनिश्चित कर ली। मैच के अंतिम समय तक रीवा सिटी एफसी गोल करने में असफल रही। अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए एसएएफ बॉयज क्लबफाइनल विजेता घोषित हुई। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि नगर निगम रीवा के पूर्व आयुक्त हरभजन सिंह रहे तथा अध्यक्षता शिष्टधर शर्मा (योग गुरु) ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में हॉकी एसोसिएशन के अध्यक्ष एड. संजय शुक्ला एवं एड. प्रकाश सिंह तोमर मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ा भारती के प्रांतीय संयोजक मोहनलाल शुक्ला ने किया।
पूर्वआयुक्त हरभजन सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों को अनुशासन में रहकर खेल खेलना चाहिए। अनुशासन से ऊपर खेल नहीं होता है, चाहे कोई टीम जीते या हारे क्योंकि हार के बाद जीत है इसीलिए जीत पर अधिक खुश नहीं होना है और हार पर अधिक गम नहीं करना है। अपने जीवन में लक्ष्य बनाकर विद्यार्थियों को हमेशा आगे बढ़ना चाहिए तभी जीवन मेंसफलता हमें प्राप्त होती है। बिना लक्ष्य के जीवन अधूरा है। उन्होंने खिलाड़ियों को कुछ महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए।
टूर्नामेंट का प्रगति प्रतिवेदन जिला फुटबॉल संघ के सचिव मोहम्मद कासिम खान ने प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में रीवा शहर की कुल 12 टीमों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता से पूर्व सभी खिलाड़ियों का पंजीयन किया गया इसके बाद खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में सम्मिलित किया गया। खिलाड़ियों का चयन कर आगे की प्रतियोगिताओं में सम्मिलित होने का अवसर दिया जाएगा। फाइनल मैच में मुख्य निर्णायक की भूमिका में तुषार छेत्री, उत्कर्ष सिंह, शिवांशु गौर, आभाष मिश्रा रहे। उक्त अवसर पर पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी मोहम्मद कादिर खान छोटे भाई, इंद्रभान द्विवेदी पूर्व स्पोर्ट्स ऑफिसर, गजेंद्र सिंह गज्जू, सब इंस्पेक्टर धीरज द्विवेदी, अखंड प्रताप सिंह, संजय तिवारी, विनय तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।