Rewa News:लोकसभा चुनाव के बीच गुढ़ विधायक का पत्र वायरल, जानिए क्या है उनकी मांग
रीवा। गर्मी का सीजन शुरू होते ही पानी की किल्लत शुरू हो गई है। हैंडपंप सूख रहे हैं। नदी-तालाबों में दिसंबर से ही पानी नहीं है। पालतू के साथ ही आवारा पशुओं को पानी की विशेष समस्या उत्पन्न हो गई। इस समस्या से निदान के लिए गुढ़ विधायक नागेंद्र सिंह ने बाणसागर का पानी नदी में छोड़ने हेतु कलेक्टर रीवा व जल संसाधन विभाग को पत्र लिखा है।
उन्होंने लिखा है कि विधानसभा क्षेत्र गुढ़ अन्तर्गत रायपुर कर्चुलियान, ऐतला, खुज व आसापास के नहर से लगे हुये कई गांव जिसमें काफी संख्या में लोग निवासरत हैं। इस क्षेत्र में पानी की काफी किल्लत है व सूखे की स्थिति निर्मित हो गई है। गर्मी के दिनों यह काफी गंभीर हो जायेगी। जिससे यहाँ के लोगों को पानी से संबधित विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
रायपुर कर्चु. से निकलने वाली बाणसागर नहर जो कि महाना नदी में मिलती है। नहर में पानी छोड़े जाने से नदी का जलस्तर बढ़ जायेगा, जिससे रायपुर कर्चु. व असापास के ग्रामवासियों को पानी की सुविधायें प्राप्त होने लगेगी। उल्लेखनीय है कि हर वर्ष में गर्मी के सीजन में पेयजल की सुनिश्चितता हेतु नदी-नालों में पानी छोड़ा जाता है। इस साल ज्यादा समस्या है इसलिए अप्रैल महीने से ही नदी-नालों में पानी छोड़े जाने की आवश्यकता बढ़ गई है।