Government washing center of Rewa! Vehicles are being washed for free and are also causing financial loss.
रीवा। रीवा-गोविंदगढ़ मार्ग में एक तो सड़क चौड़ीकरण के चलते लोगों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर सिलपरा पुलिया के नीचे अघोषित वाशिंग सेंटर बन जाने से लोग परेशान हो रहे हैं। यहां से निकलने वाले हैवी वाहनों को यहां धोने के लिए ड्राइवर रोक देते हैं और घंटों वाहनों को धोते हुए खड़े रहते हैं, जिसके चलते यहां जाम लग जाता है। मंगलवार को यहां लंबा जाम लगा रहा, जिसमें फंसे यात्री घंटों परेशान रहे। दोनों तरफ से वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। बता दें कि इस पुलिया के नीचे रोजाना सैकड़ों की संख्या में वाहन धोए जाते हैं और यही वजह है कि पुलिया के नीचे की सड़क उखड़ जाती है, कुछ माह पहले ही
सैकड़ों की संख्या में धुलते हैं वाहन
स्थानीय लोगों की माने तो यहां रोजाना डेढ़ सैकड़ा से अधिक बड़े व छोटे वाहनों की धुलाई की जाती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मना करने पर वाहन चालक व वाहन मालिक विवाद करने लगते हैं व धमकाते भी हैं। बताया कि इन वाहनों की धुलाई घंटों चलती रहती है, एक वाहन हटता है तो दूसरा वाहन खड़ा हो जाता है, वाशिंग सेंटर की तर्ज पर इसका पूरा उपयोग किया जा रहा है।
प्रशासन नहीं देता ध्यान
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस स्थान पर वाहनों की धुलाई का विरोध करते हुए ज्ञापन कलेक्टर सहित जिम्मेदार अधिकारियों को दिया गया था लेकिन आज तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई, कई बार तो अधिकारी खुद यहां जाम में वाहनों की धुलाई के चलते फंस जाते हैं लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्यवाही उनके द्वारा भी नहीं की जाती है। सुबह से लेकर देर रात तक वाहनों की लंबी कतार लगी रहती है। इतना ही नहीं कपड़े धोने के साथ-साथ नहाया भी यहीं जाता है।इस सड़क का सुधार कार्य लाखों रुपए खर्च कर किया गया था लेकिन यह सड़क एक वर्ष भी नहीं चल सकी।
दीवार पर लिखाया तक नहीं
स्थानीय लोगों ने बताया कि हम लोगों ने यह तक मांग की कि यहां दीवार पर इतना ही लिखा दिया जाए कि यहां वाहन धोने पर जुर्माना लगाया जाएगा लेकिन इतना तक जिम्मेदार अधिकारियों ने नहीं लिखवाया। उन्होंने कहा कि यदि जुर्माने का प्रवधान हो जाए तो यहां वह खुद वीडियो-फोटो भेज कर गाड़ी नंबरों से प्रशासन व जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत कराते रहेंगे और इसी के हिसाब से उनको जुर्माना कर दिया जाए। जिससे डर पैदा होगा और वाहनों की धुलाई बंद हो जाएगी।