Golden Girl "Asmi" selected for National
14 जून से 16 जून तक 25वी राज्यस्तरीय वूशु प्रतियोगिता का आयोजन एम.पी. वूशु संघ की सचिव सचिव सारिका गुप्ता के मार्गदर्शन में संपन्न हुई! यह प्रतियोगिता मध्यप्रदेश वूशु संघ के तत्वाधान में सतना के मारवाड़ी सदन, गौशाला चौक में जिला वूशु संघ के सचिव शैलेन्द्र शर्मा द्वारा आयोजित की गई।
जिला ताईक्वांडो संघ के सचिव डा. संदीप भारती ने बताया की सतना मार्शल आर्ट के ताईक्वांडो के 03 खिलाड़ी पहली बार वूशु प्रतियोगिता में हिस्सा लिए जिसमे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर अस्मि भारती ने 56 किलो से कम वजन में गोल्ड जीता वही अमन सिंह और ध्रुव अहिरवार ने सिल्वर और ब्रांज मैडल पर कब्जा जमाया।
वूशु एक फुल कांटैक्ट खेल है। गोल्डन गर्ल अस्मि भारती का चयन कोयंबटूर में आयोजित होने वाली 23वी जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। खिलाड़ियों की इस सफलता पर संरक्षक,शम्मी पुरी, पुष्पराज सिंह”गुन्ना” अमित सोनी, जितेन्द्र सिंह,सुदीप निगम, आदित्य सिंह बघेल, समर सिंह बघेल,आशुतोष पयासी, ऋचा भारती, रवि पाल, अनुज दहायत,डा.अनुराग पयासी,डा.अमित पांडे, शांतिभूषन सोनी, एवं समस्त पदाधिकारियों ने बधाई प्रेषित की!