Gang rape of teenage girl in Rewa! Girl’s dignity looted after being threatened in a vehicle stopped on a moving road…
रीवा। जिले भर में कानून व्यवस्था पूरी तरह से लडख़ड़ा गई है, आरोपी पूरी तरह से बेलगाम हैं और पुलिस प्रशासन मूक दर्शक बन देख रहा है। ऐसा हम नहीं लगातार हो रही एक के बाद एक बड़ी वारदाते बयां कर रही हैं। एक बार फिर शहर में किशोरी के साथ गैंगरेप की घटना ने सनसनी मचा दी। इधर युवती के साथ मदद के बहाने युवक ने रेप किया। गैंगरेप मामले में पहले एक आरोपी ने किशोरी को अपने झांसे में लिया और उसकी अस्मत लूटी और उसे भगा दिया तो फिर किशोरी को तीन दरिंदे और मिल गए और उन्होंने उसे बारी-बारी से गैंगरेप किया। इस दौरान किशोरी के साथ आरोपियों ने जानवरों की तरह व्यवहार किया और उसे हैवानियत की हद पार कर दी। मामला शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र का है। जहां मामले में पीडि़त नें शिकायत जहां थाने में दर्ज कराई है तो वहीं घटना के बाद पुलिस ने किशोरी की शिकायत पर आरोपियों को धर दबोचा है।
घर से नाराज होकर निकली थी किशोरी
बता दे की यह पूरा घटनाक्रम रीवा शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र का है। बताया गया कि एक किशोरी घर वालों से नाराज होकर चली गई थी, इसी बीच उसे एक पुराना परिचित संदीप कोल निवासी थाना अमहिया मिला। युवक झांसा देकर किशोरी को अपने साथ ले गया। पहले आरोपी ने अपने कमरे के अंदर ही उसकी मांग भरकर शादी की और तीन दिन तक उसके साथ दरिंदगी करता रहा। उसी दौरान आरोपी का किशोरी से विवाद हो गया, जिस पर उसने किशोरी को घर से निकाल दिया।
स्टेशन छोडऩे के बहाने ले गए मकान
यहाँ पहले आरोपी के चंगुल से छूटते ही किशोरी तीन दरिंदों के हाथ लग गई। आरोपी सुमित चिकवा, निहाल चिकवा निवासी चिकान टोला व एक अन्य उसे रेलवे स्टेशन छोडऩे के बहाने बहला फुसलाकर अपने साथ बोदाबाग स्थित किराए के मकान में ले गए। आरोपियों ने वह वहां पूरी रात किशोरी के साथ तीनों युवकों ने जबरन गैंगरेप किया। पीडि़ता द्वारा विरोध करने पर आरोपी धमकियां दे रहे थे। दूसरे दिन वह किशोरी को रेलवे स्टेशन छोड़कर वापस आ गए थे, जहां वह बहन को मिल गई और सकुशल बरामद हो गई। जिसके बाद पूरी घटना की जानकारी परिजनों को किशोरी ने दी।
पकड़े गए तीन आरोपी
इस संबंध में एएसपी अनिल सोनकर ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि उसके साथ शादी कर बलात्कार करने वाला सुमित कोल निवासी अमहिया व गैंगरेप में शामिल सुमित चिकवा व निहाल चिकवा निवासी चिकान टोला पुलिस की गिरफ्त में आए। पुलिस फिलहाल चौथे आरोपी की तलाश कर रही है।
००००००००००००००
मदद के बहाने युवती को बुलाया, गाड़ी के भीतर किया रेप
रीवा। वहीं दूसरी घटना में आरोपी ने युवती को अपनी मां को दिखाने के बहाने बुलाया और चलती सड़क में गाड़ी के भीतर उसके साथ रेप किया। जानकारी के मुताबिक सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती कुछ दिन पहले अपनी सहेली के साथ घूमने के लिए मुकुंदपुर गई थी। वहां मैजिक चालक ने जान पहचान बनाकर उसको भाड़ा ढोने सहित अन्य काम के लिये अपना नम्बर दिया। बताया गया कि पहली मुलाकात के कुछ ही दिनों बाद आरोपी राकेश रावत निवासी गोविंदगढ़ ने 18 दिसंबर को युवती को झांसा दिया और अपनी मां को डॉक्टर को दिखाने में मदद के बहाने उसको बुलाया। आरोपी के इरादों से बेखबर युवती जब उसके पास पहुंची तो आरोपी ने गुढ़ चौराहे के समीप सड़क किनारे खड़ी गाड़ी के अंदर उसको बैठा लिया। इस दौरान उसने युवती को धमकाकर दुष्कर्म किया। घटना के दौरान पीडि़ता ने विरोध किया तो आरोपी ने धमकियां दी और फरार हो गया। वहीं घटना से डरी सहमी युवती थाने में शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही थी लेकिन उसने हिम्मत जुटाई और बिछिया थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस नें फिलहाल युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर उसका मेडिकल कराया और अब फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।