FIRST CNG BIKE IN INDIA:पेट्रोल के दाम देश में बढ़ते ही जारहे हैं, लगभग सभी राज्यों के लोग पेट्रोल के दम से परेशान है और ईंधन का कोई विकल्प नहीं होने से वह पेट्रोल मोटरसाइकिल का ही उपयोग कर रहे हैं। लंबे समय से मांग चल रही थी कि अब बाइकों को भी सीएनजी किट के साथ तैयार किया जाए ताकि काम रेट में अच्छा माइलेज भी ग्राहकों को मिल सके। इसको लेकर देश में दो पहिया वाहन तैयार करने वाली कंपनियां लंबे समय से प्लान कर रही थी। इन दिनों जो सोशल मीडिया में खबर सामने आ रही है उसके अनुसार दो पहिया वाहन निर्माता बड़ी कंपनी बजाज सीएनजी से चलने वाली मोटरसाइकिल को जल्द ही सड़क पर उतर रही है।
बता दे इस सोशल मीडिया में चल रही खबर को नकारा इसलिए भी नहीं जा सकता क्योंकि कंपनी के एमडी राजीव बजाज ने खुद इस बात को कंफर्म किया था कि कंपनी सीएनजी से चलने वाली मोटरसाइकिल तैयार कर रही है। वहीं अब जो खबरें सामने आ रही है उनके अनुसार प्लेटिना और बजाज CT 100 का नया मॉडल सीएनजी फ्यूल के साथ मार्केट में उतार सकती है।
FIRST CNG BIKE IN INDIA MILAGE: बता दे की बजाज कंपनी की प्लैटिना और CT 100 एक ऐसी बाइक है जो एवरेज के मामले में सबसे ज्यादा पहचानी जाती है, इन दोनों ही बाइक का एवरेज अधिक होने के कारण इनका लोगों को पसंद भी करते हैं आमतौर पर इनका एवरेज 70 किलोमीटर प्रति लीटर बताया जाता है और यदि यह सीएनजी के साथ मार्केट पर आती है तो इनका एवरेज 100 से 120 किलोमीटर प्रति किलो सीएनजी हो सकता है। ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है और कहा जा रहा है कि कंपनी इस सीएनजी बाइक में भी 110CC इंजन का उपयोग ही कर सकती है।
FIRST CNG BIKE IN INDIA PRICE: जानकारी के मुताबिक बजाज अपने पोर्टफोलियो में ‘क्लीनर फ्यूल’ की हिस्सेदारी का विस्तार करना चाहती है। इसमें ईवी, इथेनॉल, LPG और CNG का पूरा स्पेक्ट्रम शामिल है। वो शुरुआत में सालाना करीब 1 से 1.20 लाख CNG बाइक का प्रोडक्शन करेगी। जिसे बाद में बढ़ाकर करीब 2 लाख यूनिट तक बढ़ाया जाएगा। इसकी कीमत 1 लाख रुपए के करीब होगी। बताया गया किसका प्रोडक्शन औरंगाबाद में किया जा रहा है और यदि मैदान में आने के बाद सीएनजी बाइक का क्रेज लोगों के सर चढ़कर बोलता है तो जाहिर है कि और कंपनियां इसके बारे में सोचेंगे और इसके लिए प्रयास भी करेंगे।