राजदूत शायद यह नाम आज की युवा पीढ़ी ने कम ही सुना होगा लेकिन एक समय था जब राजदूत नाम सुनकर ही लोगो के चेहरे में मुस्कान आ जाती थी। इस वाहन के लोग दिवाने हुआ करते थे और जिनके पास आज भी राजदूत का पुराना मॉडल है उसे उन्होंने सहेज कर रखा है। कुछ राज्यों में तो आज भी राजदूत को व्हीआईपी बाइक मानकर उसकी सवारी की जाती है। आज की युवा पीढ़ी के हिसाब से अब राजदूत नए मॉडल के साथ लांच होने जा रही है। यह भारतीय बाजार में बहुत जल्द आपको देखने को मिलेगी।
वहीं मीडिया में चल रही खबर के अनुसार एक वर्ष के भीतर ही राजदूत को भारतीय बाजार में उतारा जाना है। इसको लेकर तैयारियां जोरो पर हैं। नई राजदूत बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें पुराने मॉडल की तुलना में अधिक शक्तिशाली इंजन देखने को मिलेगा। बताया जा रहा है कि नई राजदूत अब बुलेट को कड़ा टक्कर देने जा रही है। इसका अलग लुक लोगो का काफी आकर्षित करेगा।
कहा जा रहा है कि इसके आने के बाद एक बार फिर 70 के दशक का दौर नई युवा पीढी को याद दिलाया जाएगा। अभी तो चर्चाओं में इस बाइक के किस्से सुने जाते हैं लेकिन इस बाइक के आने के बाद कहा जाएगा कि आखिर इसीलिए इस बाइक के लोग दिवाने थे। बताया गया कि राइडर की सुविधा के लिए इस बाइक में रियल और फ्रंट दोनों ही तरफ डिस्क ब्रेक सिस्टम दिया जाएगा। इसके अलावा इस बाइक के फ्रंट तथा रियर में आधुनिक सस्पेंशन सिस्टम के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया जाएगा।