Entry closed at Apsu Stadium! To go for two hours, you will have to go through this process: अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय द्वारा अब विवि स्टेडियम में प्रवेश करने वालों से इंट्री फीस ली जाएगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी करना होगा, इसका भी शुल्क देना होगा। यह व्यवस्था विवि प्रशासन द्वारा आए दिन हो रही विवि स्टेडियम में तोड़फोड़ व चोरी को लेकर लिया गया है। आए दिन सामने आ रही घटनाओं से विवि प्रशासन परेशान है। जिसके बाद अब यह निर्णय लिया गया है।
बताया गया कि अब विवि स्टेडियम में प्रवेश करने के लिए 50 रुपए इंट्री फीस देनी पड़ेगी, इसके पहले यहां आने वाले के पहचान पत्र संबंधित दस्तावेज दिए जाएंगे और एक नंबर भी उसे प्रदान किया जाएगा। यही नंबर उसकी पहचान होगी। विवि स्टेडियम को सुरक्षित करने लंबे समय से इस प्रकार के निर्णय पर विचार किया जा रहा था, जिसे एक मई से लागू कर दिया गया है।
100 रुपए का होगा खर्च
बताया गया कि प्रथम प्रवेश के लिए 50 रुपए का रजिस्ट्रेशन खर्च और 50 रुपए इंट्री फीस लगेगी। इसके बाद प्रति माह 50 रुपए देना होगा। विवि के छात्रों के लिए यह निःशुल्क रहेगा। इसके अलावा सेना की ट्रेनिंग और किसी कॉम्पटीशन की तैयारी करने वालों के लिए कुछ छूट के प्रवधान भी होंगे। इसके बदले विवि प्रशासन द्वारा स्टेडियम में आने वालों के लिए सुविधाओं का विस्तार भी करेगा। बताया गया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए कैमरे सहित बाउंड्रीवॉल इत्यादि काम किया जा रहा है।
एक समय में 750 लोगों का प्रवेश
बताया गया कि विविस्टेडियम में एक समय में 750 लोगों को ही प्रवेश मिलेगा। जिसमें 300 खिलाड़ी क्रिकेट व 500 अन्य गेम के रहेंगे। इसके अलावा 150 छात्र शरीरिक शिक्षा विभाग के होंगे। इस वर्ष से विवि द्वारा एमपीएड व बीपीएड में भी प्रवेश दिया जा रहा है। छात्रों के लिए स्टेडियम निःशुल्क उपलब्ध होगा। वहीं विवि स्टेडियम में एक व्यक्ति अधिकतम 2 घंटे का समय ही बिता सकेगा। विवि प्रबंधन का दावा है कि विवि स्टेडियम में व्यवस्थाएं बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। रजिस्ट्रेशन के लिए एक टीम बना दी गई है। अधिक जानकारी के लिए विवि स्टेडियम में संपर्क किया जा सकता है।