रीवा। लंबे समय ने श्यामशाह मेडिकल कॉलेज रीवा में नियमित डीन की पदस्थापना को लेकर चर्चाएं चल रहीं थी। इसी बीच मंगलवार को शोसल मीडिया में वॉयरल हुए आदेश ने चर्चा और तेज कर दी। इस वॉयरल आदेश के अनुसार डॉ.सुनील अग्रवाल को मेडिकल कॉलेज रीवा का डील बनाया गया है।
वह मेेडिकल कॉलेज के नियमित डीन केरूप में पदस्थ्य किए गए हैं। हालांकि इसकी पुष्टि फिलहाल संबंधित किसी भी सक्षम अधिकारी ने नहीं की है लेकिन वॉयरल आदेश में रीवा के साथ ही अन्य मेडिकल कॉलेजो में डीन की नियमित पदस्थापना की गई है। रीवा संभाग की बात करें तो सिंगरौली मेडिकल कॉलेज में डॉ.राजधर दत्त को नियमित डीन के रूप में पदस्थ्य किया गया है। चल रही चर्चाओं के अनुसार डॉ.सुनील अग्रवाल ग्वालियर से हैं। वहीं चर्चा के अनुसार रीवा के तीन प्राध्यापको ने डीन के लिए इंटरव्यू दिया था लेकिन उनका चयन नहीं हो सका।
बता दें कि वर्तमान में रीवा मेडिकल कॉलेज में डॉ.मनोज इंदुरकर प्रभारी डीन के रूप में जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। हालंाकि उनके कार्यकाल में कई बड़े बदलाव हुए और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में काफी सुधार भी हुआ। खाततौर पर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ने प्रदेश में रीवा का मान बढाया।