Do not do this work even by mistake on the roads of Rewa, otherwise you will be fined heavily:रीवा। शहर की सड़कों पर जहां-तहां बालू एवं गिट्टी लोगों द्वारा अपने घरों के सामने गिरा कर रास्ता अवरुद्ध कर दिया जाता है। इस तरह की मनमानी से हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता है। लेकिन निगमायुक्त संस्कृति जैन की सक्रियता के चलते ऐसा करने पर अब कार्यवाही की जाने लगी है। इस तरह की किसी भी शिकायत पर तत्काल कार्यवाही की जाती है।
निगम आयुक्त संस्कृति जैन के निर्देशानुसार नगर निगम क्षेत्रांतर्गत बढ़ रहे अतिक्रमण पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है। मंगलवार को विश्वविद्यालय रोड में जनता कॉलेज चौराहा के आगे वार्ड के स्थानीय निवासी अजय गुप्ता द्वारा रोड पटरी पर गिट्टी बालू गिराया गया था, जिसके कारण आवागमन अवरूद्ध हो रहा था।
इसकी शिकायत मिलने पर तत्काल अतिक्रमण प्रभारी ज्ञानेन्द्र द्विवेदी द्वारा कार्यवाही करते हुये रोड पटरी से गिट्टी बालू हटवाया गया। इसके साथ ही सम्बंधित पर रू. 2000 की चालानी कार्यवाही करते हुये समझाइस दी गई कि दुबारा पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जावेगी। नगर निगम के उडऩदस्ता टीम द्वारा एसएफ चौराहा से पीटीएस चौराहा तक सड़क पटरी में किये गये अस्थाई अतिक्रमण को हटाये जाने की कार्यवाही अतिक्रमण प्रभारी द्वारा की गई। उक्त कार्यवाही में अतिक्रमण प्रभारी के साथ उडऩदस्ता दल मौजूद रहा।