District administration does not take action even after giving information about open borewell:रीवा। जिला प्रशासन द्वारा जिले भर में अभियान चलाकर अनुपयोगी और खुले बोरवेल बंद कराए जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में जनपद पंचायत तथा पीएचई विभाग एवं शहरी क्षेत्रों में नगरीय निकाय द्वारा बोरवेलों का सर्वेक्षण कर अनुपयोगी तथा खुले बोरवेलों को बंद कराये जाने के दावे किये जा रहे है। लेकिन हकीकत ठीक इसके विपरीत है।
जिला प्रशासन द्वारा जारी किये गये माबाइल नंबर खुले बोरवेल की सूचना दिये जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नही की जाती है। इस कार्य के लिए नियुक्त किये गये नोडल जिला प्रबंधक लोक सेवा केन्द्र रविकांत पाण्डेय को विगत 4 मई को खुले बोरवेल की सूचना दी गई थी लेकिन अभी तक उक्त कोई कार्यवाही नहीं की है।
सूचना में बताया गया है कि जिला मुख्यालय से 5-6 किलो मीटर की दूरी पर स्थित सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के गांव ग्राम अमवा में भुइयन नामक खेत में काफी समय से बोरवेल खुला पड़ा है। खेत मालिक द्वारा उक्त बोरवेल को ढंकने तक का प्रयास नहीं किया गया है।