सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र चिकान टोला स्थित अल्लाह रख्खा मस्जिद में दो पक्षों के बीच अधिकारों को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। जानकारी मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची जहां दोनों ही पक्षों को समझाइए देने के लिए थाने बुलाया गया है।
बताया जा रहा है कि विवाद मस्जिद में अधिकारों को लेकर है जिसमें दो पक्ष आमने-सामने आ गए। बताया जा रहा है कि बीते कई वर्षों से वार्ड पार्षद के पुत्र गुल मोहम्मद के द्वारा मस्जिद की देख-रेख की जा रही थी और स्थानीय लोगों की सहमति के बाद वह अध्यक्ष भी नियुक्त हुए थे।
इधर दूसरे पक्ष का कहना है कि गुल मोहम्मद अपने आप को अध्यक्ष बताकर मस्जिद के अंदर लोगों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं जिसके लिए चुनाव होना चाहिए। इसी बात को लेकर काफी समय से दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा है।
आज यह मामला उस वक्त गर्मा गया जब दूसरे पक्ष ने चुनाव की घोषणा कर दी, देखते ही देखते दोनों ही पक्षों के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हुई जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों ही पक्षों को थाने बुलाकर समझाइए दी गई है।