सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा. जिले के बिछिया थाना अंतर्गत भटलो गांव में बीते 22 अगस्त 2022 की रात हुई वृद्ध कि हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस कंट्रोल रूम में खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने बताया कि अवैध संबंधों को लेकर ससुर की हत्या हुई थी। दावा किया गया है कि आरोपी महिला के पति की 3 वर्ष पूर्व मौत हो चुकी थी जिसके बाद महिला को अपनी उम्र से 8 वर्ष छोटे युवक से प्रेम हो गया और यह इतना परवान चढ़ा की हत्या जैसा अपराध कर डाला.
मृतक ससुर को बहू के अवैध संबंधों की भनक हो चुकी थी और इसी लिए उसे रास्ते से दोनों ने हटाने का निर्णय ले डाला. वह प्रेम के बीच रुकावट बनने लगा. बहु और प्रेमी ने आधी रात तकिया से वृद्ध का गला घोट दिया, इतना ही नहीं चाकू से गले में कई प्रहार किए। जब बुजुर्ग मर गया तो उसकी लाश को किनारे कर प्रेमी के साथ रात में शारीरिक संबंध भी बनाये. फिर प्रेमी को घर से भगाकर सो गई। सुबह पोता अपने बाबा के कमरे में चाय व शक्कर लेने पहुंचा देखा कि बाबा मर गया। शोर-शराबा मचाया तो गांव वाले पहुंच।
बाद में पुलिस को सूचना दी गई. अंतिम संस्कार के बाद बहु बेफिक्र हो गई और अपने प्रेमी के साथ जीवन जीने लगी, अब तो ससुर का भी डर खत्म हो चुका था. दोनों बात करते और मिलते थे. ग्रामीणों ने पुलिस को इनके खुल्ले अवैध सम्बन्धो की जानकारी दी तो पुलिस को शक हुआ और फिर पुलिस बिछिया थाना प्रभारी निरीक्षक प्रियंका पाठक ने प्रेमी सुनील कोल पुत्र दशरथ कोल 28 वर्ष निवासी भटलो और प्रेमिका महिला नीता कोल पति स्वर्गीय छोटे कोल 36 वर्ष निवासी भटलो को पकड़कर थाने लाई। दोनों को आपने-सामने बैठाकर पूछताछ की तो मनगढ़ंत कहानी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई। अंतत: दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।